Ramgadh: बाइक सवार तीन अपराधियों ने कुजू रेलवे साइडिंग में चलाई गोलियां, नक्सली संगठन TCPC के नाम फेंका पर्चा
रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू रेलवे साइडिंग में बुधवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने हवाई फायरिंग की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने तीन हवाई फायरिंग करने के बाद नक्सली संगठन टीसीपीसी के नाम से एक हस्तलिखित पर्चा फेंका।

संवाद सूत्र,रामगढ़: रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कुजू रेलवे साइडिंग में बुधवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने हवाई फायरिंग की। इससे रेलवे साइडिंग में दहशत का माहौल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने तीन हवाई फायरिंग करने के बाद नक्सली संगठन टीसीपीसी के नाम से एक हस्तलिखित पर्चा फेंका। इसके बाद हथियार लहराते हुए भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही कुजू ओपी प्रभारी बलवंत दूबे सदलबल रेलवे साइडिंग पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने टीसीपीसी द्वारा छोड़े गए पर्चा को बरामद कर लिया है। छोड़े गए पर्चा में रेलवे साइडिंग में टीएसपीसी को मैनेज किए बिना कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।
विदित हो कि रेलवे साइडिंग में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग, लिफ्टिंग आदि का काम करने वाले व्यसायियों से लेवी के लिए टीएसपीसी के नाम पर लगातार धमकियां मिल रही है।
मंगलवार की रात को भी राहुल कुमार उर्फ संदीप नामक एक कोयला कारोबारी को धमकी मिली है। हालांकि इस संबंध में कुजू ओपी प्रभारी बलवंत दूबे ने कुछ भी बताने से इन्कार किया है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सरकार को नहीं करना चाहता था अस्थिर इसीलिए नहीं लिया निर्वाचन आयोग के मंतव्य पर कोई निर्णय: रमेश बैस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।