Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोटी कटवा से अब आप ही बचाएं भगवान

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 02:47 PM (IST)

    चोटी कटवा से मुक्ति दिलाने के लिए रामगढ़ के गोला में ग्रामीणों ने कलशयात्रा निकाली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चोटी कटवा से अब आप ही बचाएं भगवान

    रामगढ़, जेएनएन। चोटी काटे जाने की घटनाओं के बीच ग्रामीण जहां डरे हुए हैं, वहीं अफवाह और अंधविश्वास भी चरम पर है। गांवों में चोटिकटवा को लेकर तरह तरह की कहानियां और मनगढंत बातें भी सुनने को मिल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचाव के लिए भी ज्यादा से ज्यादा ताकतवर तरीके आजमाने पर जोर है। बालों में नीम की पत्तियां बांधने से लेकर डर के मारे रातभर पहरेदारी करने का भी दौर जारी है।

    इस बीच, रामगढ़ के गोला में ग्रामीणों ने चोटी कटवा से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान से प्रार्थना शुरू कर दी है। बुधवार को यहां लोगों ने इसके लिए कलशयात्रा निकाली। 

    गौरतलब है कि देश के अन्य प्रांतों की तरह झारखंड में भी चोटी कटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ेंः चंद्रपुरा में रेलवे ट्रैक से जिलेटिन बरामद

    यह भी पढ़ेंः रिम्स में लापरवाही के चलते महिला की मौत