Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रामगढ़ कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने को मिली सहमति : डॉ. रागिनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Oct 2018 08:21 PM (IST)

    संवाद सहयोगी,रामगढ़ : क्षेत्रीय उपनिदेशक इग्नू अध्ययन केंद्र रांची की डॉ. रागिनी राय ने कहा कि रामगढ़ महाविद्यालय में पुन: परीक्षा केंद्र बनाने की सहम ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    रामगढ़ कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने को मिली सहमति : डॉ. रागिनी

    रामगढ़ : क्षेत्रीय उपनिदेशक इग्नू अध्ययन केंद्र रांची की डॉ. रागिनी राय ने कहा कि रामगढ़ महाविद्यालय में पुन: परीक्षा केंद्र बनाने की सहमति मिल गई है। दिसंबर माह से महाविद्यालय में केंद्र संचालित हो जाएगा। साथ ही इस सत्र से तीन सर्टिफिकेट कोर्स पर्यावरण विज्ञान, आपदा प्रबंधन एवं फंक्शनल इंग्लिश कोर्स का आरंभ किया गया है। डॉ. रागिनी रविवार को रामगढ़ महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्र 2018 के शिक्षार्थियों की परिचयात्मक बैठक के दौरान बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर संयोजक डॉ. बीओपी सिन्हा व सह संयोजक डॉ. सुनील अग्रवाल ने किया। डॉ. शारदा प्रसाद ने विषय प्रवेश कराते हुए इग्नू के विषय में बताया। मंच संचालन कर रहे इग्नू केंद्र के संयोजक डॉ. बखशी ओम प्रकाश ने इग्नू की महत्ता बताते हुए विस्तार से पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी दी। कहा कि इग्नू विश्व विद्यालय विश्व का सबसे बड़ा अध्ययन केंद्र है। डॉ. सुनील अग्रवाल ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारियेां देते हुए प्रति रविवार को कक्षा में उपस्थित होने को प्रेरित किया। डॉ. रागिनी राय ने कहा कि असाइमेंट एवं विषय सुधार से ही बेहतर किया जा सकता है। कहा कि अब शिक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए अन्य जगहों पर नहीं जाना होगा। इस दौरान डॉ. केपी दुबे, प्रो. विनय कुमार, डॉ. माधुरी श्रीवास्तव, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. रेणु पाठक, प्रो. आलोक कुमार, डॉ. बीके ¨सह, डॉ. विपूल कुमार, डॉ. एके ¨सह, डॉ. कुसुम, डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव, डॉ. प्रेमप्रकाश, प्रो. अंबिका रजक, डॉ. संज्ञा, डॉ. उदयनारायण ¨सह, शिवानंद, सुंदर लाल आदि मौजूद थे।