Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro Crime: पत्नी की हत्या करके शव के साथ सोया पति, अंतिम संस्कार से पहले हुए बड़े खुलासे

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 03:41 PM (IST)

    बोकारो के ईंट भट्ठे में काम करने वाले युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को लेकर छत्तीसगढ़ स्थित अपने घर विलासपुर जा रहा था। आरोपित ने पत्नी के प ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्नी की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ईंट भट्ठा में पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपित पति शव लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था। स्वजनों की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर वेस्ट बोकारो पुलिस को सौंप दिया। वेस्ट बोकारो पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के आमगांव, बले थाना, विलासपुर निवासी प्रदीप कुमार निषाद अपनी 23 वर्षीय पत्नी किरण देवी और 10 माह की बेटी के साथ बसंतपुर केदला स्थित मुकेश महतो के ईंट भट्ठा में पथाई मजदूरी का काम करता था।

    3 साल पहले हुई शादी

    तीन वर्ष पूर्व ही प्रदीप की शादी हुई थी। शादी के बाद दंपत्ति में आए दिन लड़ाई होती थी, जिसकी वजह स आरोपी प्रदीप निषाद ने योजनाबद्ध तरीके से 23 नवंबर की रात पत्नी को सुप्तावस्था में स्टॉल (दुपट्टे) से गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव के बगल में ही 10 माह की बेटी को सुलाकर खुद भी सो गया।

    लगभग रात के 3 बजे वह किसी का सहयोग लेकर बोलेरो में बैठकर कोठार फोरलेन तक गया। वहां उसने अपनी पत्नी को बीमार बताकर एंबुलेंस की व्यवस्था की और अपने गांव विलासपुर छत्तीसगढ़ के लिए निकल गया। इस बीच उसने एक और साजिश रचते हुए मोबाइल से अपने ससुर को फोन किया। उनसे कहा कि पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।

    मृतका के परिजनों को हुआ शक

    आरोपित पर शक होने पर मृतका के पिता ने उसे शव को उनके घर लाने को कहा, लेकिन प्रदीप कुमार निषाद शव को ससुराल न ले जाकर अपने घर ले गया और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा।

    मृतका के स्वजन को शक होने पर उसके चाचा संजय निषाद ने वहां के स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जीरो एफआइआर दर्ज कर आरोपी के घर पुहंची, जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हुई मौत का खुलासा होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपित पति को हिरासत में लेकर झारखंड के रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो ओपी पहुंची और आरोपी सहित सारे साक्ष्य और रिपोर्ट सौंपकर वापस लौट गई।

    वेस्ट बोकारो पुलिस ने आरोपित के निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त स्टॉल भी बरामद कर लिया है। शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    ये भी पढ़ें

    Bhubaneswar इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने से मची अफरा-तफरी, पन्नू की धमकी के बाद अलर्ट पर एजेंसियां

    Pappu Yadav: 'आज तुम्हारा आखिरी दिन...', पप्पू यादव को फिर धमकी, कहा- हमारे साथी तुम्हारे पास पहुंच गए होंगे