Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने थाने में बेटी और उसके प्रेमी को चप्पल से पीटा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 09:59 AM (IST)

    एक महिला ने थाने में बेटी और उसके प्रेमी को जमकर चप्पल से पीटा। घटना झारखंड के रामगढ़ की है।

    मां ने थाने में बेटी और उसके प्रेमी को चप्पल से पीटा

    रामगढ़, जेएनएन। बेटी के गलत कारनामे सें दुखी एक मां ने रामगढ़ थाना परिसर में अपना आपा खो दिया। मौके पर ही उसने अपनी बेटी को चप्पल उठाकर पीटना शुरू कर दिया। बचाने के लिए आगे आए उसके प्रेमी को भी चप्पल से पिटाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस व मोहल्ले के मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर गुस्साई महिला जोर-जोर से चिल्लाते हुए बेटी को लात-घूसे से मारते रही। रोती-बिलखती मां का कहना था कि बेटी ने उसे कही का नहीं छोड़ा। समाज में उसकी नाक कट गई। न उसकी पति है, न ही बेटा। मजदूरी कर किसी तरह बेटी को बड़ा कर शादी तय की, लेकिन वह शादी से पहले ही गांव के लड़के के साथ घर से भाग गई।

    मामला नगर परिषद क्षेत्र के कोठार गांव का है। लड़की की शादी गत 18 अप्रैल को तय हुई है। शादी के छह दिन पहले ही वह अपने प्रेमी गांव के ही सूरज मुंडा उर्फ पंडरा के साथ भाग गया। इस संबंध में घटना के दूसरे दिन ही लड़की की मां रामगढ़ थाना में सूरज मुंडा पर उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लेने का आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

    शनिवार को प्रेमी युगल ने रामगढ़ थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों ने पुलिस के समक्ष अपने आपको को पति-पत्नी बताते हुए कहा कि वे लोग घर से भागकर राजी-खुशी से मंदिर में शादी कर ली है। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद लड़की की मां गांव की महिलाओं के साथ रामगढ़ पहुंची थी। देर शाम तक पुलिस ने प्रेमी-युगल को हिरासत में ले रखा है।

    यह भी पढ़ेंः बीच सड़क पर छेड़खानी में धराया वासेपुर का रोमियो

    यह भी पढ़ेंः जेल में डॉन बृजेश के दुश्मन विनीत से विधायक संजीव की दोस्ती