Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगणों के लिए खुशखबरी! 22 नवंबर से चलेगी टाटा राउरकेला टाटा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, दक्षिण पूर्व रेलवे ने कर दिया एलान

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 12:10 PM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की एक बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर दिया है। 22 नवंबर से टाटा राउरकेला टाटा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलने का एलान कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 08145 टाटा राउरकेला मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शनिवार को छोड़ कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी और 08146 राउरकेला टाटा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलेगी ।

    Hero Image
    22 नवंबर से चलेगी टाटा राउरकेला टाटा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगो की मांग को पूरा करते हुए 22 नवंबर से सप्ताह में 6 दिन टाटा राउरकेला-टाटा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा राउरकेला मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को चलाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी ट्रेन

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 08145 टाटा राउरकेला मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शनिवार को छोड़ कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 08145 टाटा राउरकेला मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से दोपहर 03:35 बजे खुलेगी, चक्रधरपुर स्टेशन शाम 05:00 बजे, सोनुवा स्टेशन शाम 05:23 बजे , गोइलकेरा स्टेशन शाम 05:38 बजे और राउरकेला स्टेशन शाम 07:35 बजे पहुंचेगी।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    ट्रेन नंबर 08146 का कुछ ऐसा है टाइम टेबल

    जबकि ट्रेन नंबर 08146 राउरकेला टाटा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़ कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 08146 राउरकेला टाटा मेमू पैसेंजर स्पेशल राउरकेला स्टेशन से सुबह 05:10 बजे रवाना होगी और गोइलकेरा स्टेशन सुबह 06:39 बजे, सोनुवा स्टेशन सुबह 06:56 बजे, चक्रधरपुर स्टेशन सुबह 07:35बजे और टाटानगर स्टेशन सुबह 09:20 बजे पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों में होगा ठहराव

    टाटानगर, आदित्यपुर, गम्हरिया, बिरबास, सिनी, महालीमुरूप, राजखरसवाँ, बड़ाबंबों, चक्रधरपुर, लोटापहाड़, सोनुवा, टुनिया, गोइलकेरा, डेरवा, पौसेता, घागरा, मनोहरपुर, जराईकेला, भालूलता, बिसरा, राउरकेला।

    यह भी पढ़ें: बैंक खाते का भी किराया! साइबर अपराधियों की राह चला प्रिंस खान, हर महीने बैंक खातों के पीछे उड़ा रहा लाखों रुपये

    यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, क्वार्टर के पीछे फेंका शव; साक्ष्य मिटाने के लिए जलाया कपड़े, जांच में चौंकाने वाला खुलासा