बैंक खाते का भी किराया! साइबर अपराधियों की राह चला प्रिंस खान, हर महीने बैंक खातों के पीछे उड़ा रहा लाखों रुपये
वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के नए-नए पैतरों से पुलिस परेशान हो गई है। वह खुद दुबई में रहकर में जिले में तमाम अपराधों को अंजाम देता है। रंगदारी की रकम से प्रिंस फल-फूल रहा है। उस तक पैसे पहुंचाने के लिए एक फाइनेंशियल टीम अलग से काम कर रही है। प्रिंस के नेटवर्क में तकरीबन 50 ऐसे लोग जुड़े हैं जो बेरोजगार व मजदूर वर्ग के हैं।

जासं, धनबाद। वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान, इन दिनों साइबर अपराधियों के स्टाइल में काम कर रहा है। रंगदारी की रकम वसूलने तथा उस रकम को दुबई तक मंगवाने के लिए उसने एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है।
बेरोजगार और मजदूर वर्ग के लोगों को कर रहा नेटवर्क में शामिल
उसके नेटवर्क में तकरीबन 50 ऐसे लोग जुड़े हैं, जो बेरोजगार व मजदूर वर्ग के हैं। उन सभी के नाम से विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाया है। जिनके नाम से खाता खुला है वैसे खाताधारियों को वह 7-8 हजार रुपये महीना भी देता है। जबकि खाता खोलने वाले एजेंट को 3000 हजार रुपये तक देता है। सिर्फ आधार व आईडी कार्ड का किराया हर महीने प्रिंस खान तकरीबन 4 लाख रुपये बांट रहा है।
अपने नाम से खाता खुलवाने वालों को देता है पैसे
यह खुलासा प्रिंस खान के फाइनेंशियल मैनेजमेंट का काम देखने वाले वीर सिंह ने धनबाद पुलिस के पास किया है। जिसके बात से जिला पुलिस प्रिंस खान गैंग से जुड़े तकरीबन 100 से अधिक संदिग्ध बैंक खाता को खंगाल रही है।
जेल जाने से पूर्व वीर सिंह ने पुलिस को बताया कि हरेक नये खाता खुलवाने के लिए प्रिंस खान उसे तीन हजार रुपये देता था तथा जिसके नाम पर खाता खुलता था उसे सात हजार रुपये महीना नगद दिया जाता था। सिर्फ खाता उसके नाम से रहता था पर एटीएम व पासबुक वह खुद रखता था।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
प्रिंस के फाइनेंशियल मैनेजमेंट टीम की पुलिस को तलाश
गैंगस्टर प्रिंस खान का कथित फाइनेंसियल मैनेजर वीर सिंह ने धनबाद पुलिस के पास जो सनसनीखेज खुलासे किए है, उसके बाद पुलिस अनुसंधान का दायरा काफी बढ़ गया है।
वीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गैंग की कहानी का अंतिम अध्याय मान रही थी पर अब जब गैंग में प्रिंस खान के लिए काम करने वाले कई लोगों के बारे में जानकारी हुई, तो पुलिस तलाश फिर से उन अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
वीर सिंह ने प्रिंस के लिए रुपये का ट्रांजैक्शन करने में मोना नामक की एक युवती, यूपी के प्रमोद तथा गाजियाबाद के अभिषेक उर्फ अमन कुमार का नाम लिया है।
तीनों के बारे पुलिस पुलिस को जानकारी मिली है कि हाल में ही तीनों दुबई गए हुए हैं। पुलिस उसके पुराने व वर्तमान ठिकानों के बारे में पता लग रही है। दिल्ली में प्रिंस के तीनों गुर्गे किन-किन लोगों के संपर्क में थे, उन्हें भी ढूंढा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।