Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: रांची और चक्रधरपुर-चाईबासा जाने में नहीं लगेगा अधिक समय, इस जिले में बनने जा रही सड़क

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 05:05 PM (IST)

    बंदगांव प्रखंड में 8.98 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण होगा जिससे ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय रांची और चक्रधरपुर-चाईबासा आने-जाने में सुविधा होगी। विधायक सुखराम उरांव ने विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ये कार्य ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराए जाएंगे। इससे क्षेत्र के लोगों का जीवन सुगम होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड में 8 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से तीन सड़कों की विशेष मरम्मत जबकि एक सड़क का नवनिर्माण कार्य होगा।

    इसे लेकर रविवार को विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत भूमि पूजन किया। सबसे पहले विधायक सुखराम उरांव ने बंदगांव प्रखंड के मेरोमगुटू पंचायत के ईटी से सिटीबुरु तक भाया कुवाडीह तक 5.9 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया।

    यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर द्वारा कराया जाएगा। इसकी लागत 6 करोड़ 54 लाख रुपये हैं।

    उसके बाद उन्होंने एनएच 75 से जलमय पथ 1.2 किलोमीटर कुल लागत 62 लाख रुपये तथा तिलडीह बंदगांव पथ से टिमड़ा पथ तक 1.75 किलोमीटर लागत 92 लाख तथा कोमडेला मुंडा टोली से बष्टमपदा तक 1.65 किलोमीटर लागत 90 लाख रुपये की विशेष मरम्मत कार्य का भूमि पूजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों सड़क ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर द्वारा कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड काफी पिछड़ा हुआ इलाका है। इसलिए इस बार सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण बंदगांव प्रखंड में कराया जा रहा हैं।

    यहां जाने में होगी सहूलियत

    सड़कों के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय, रांची और चक्रधरपुर-चाईबासा आने जाने में काफी सहुलियत होगी।

    उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बंदगांव प्रखंड में और कई योजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा। अब भी कई सड़कों तथा पुल पुलिया का निर्माण कराया जाएगा।

    जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, मिथुन गागराई, प्रखंड अध्यक्ष लखन हेम्ब्रम, जिला परिषद जसफीन हमसाय, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, सुनिल लागुरी, रोबिन हापतगड़ा, शंकर नायक, विवेक उर्फ विक्की सिंह समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें-

    Abua Awas Yojana: अबुआ आवास योजना के लाभुकों को BDO का अल्टीमेटम, 1 सप्ताह में करना होगा ये काम