Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abua Awas Yojana: अबुआ आवास योजना के लाभुकों को BDO का अल्टीमेटम, 1 सप्ताह में करना होगा ये काम

    Lohardagga News भंडरा प्रखंड में बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए भौंरो बेदाल और बलसोता गांवों का दौरा किया। उन्होंने मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया और लाभुकों को आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओ ने अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का आदेश दिया।

    By Bhandra lohardaga Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 28 Apr 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा)। भंडरा प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से सोमवार को बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने प्रखंड के भौंरो, बेदाल, बलसोता गांव का भ्रमण का दौरा कर योजना कार्य का निरीक्षण किया।

    बीडीओ ने मसमानो पंचायत में मनरेगा से संचालित बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का निरीक्षण कर लाभुक को घेराबंदी करने का निर्देश दिया। साथ ही पौधों की नियमित देखभाल को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

    उन्होंने ही भौंरो पंचायत में निर्माणाधीन अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास लाभुकों को कार्य में तेजी लाते हुए आवास योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

    उन्होंने संबंधित पंचायत कर्मियों को मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को जॉब कार्ड से जोड़ते हुए काम मुहैया कराने की बात कही है। साथ ही भौंरो पंचायत में खराब पड़े सोलर जलापूर्ति योजना को दुरुस्त कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अपूर्ण योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम और अबुआ आवास योजना के लाभुकों को दिया नोटिस

    वहीं, दूसरी ओर कोडरमा के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना अंतर्गत बन रहे आवासों का दो दिनों तक निरीक्षण किया गया। इसमें आवास बनवा रहे लाभुकों को जल्द आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

    साथ ही राशि प्राप्त करने के 60 दिनों बाद भी आवास कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले और पूर्ण लंबित आवासों के लाभुक को सख्त नोटिस देते हुए 10 दिनों के अंदर निर्माण कार्य शुरू करने की हिदायत दी गई।

    नोटिस में कहा गया कि तय समय में कार्य शुरू नहीं करने और अकारण सरकारी राशि अपने पास रखने पर लाभुकों पर एफआईआर कराई जाएगी।

    इसमें सविया देवी, सरस्वती देवी नावाडीह, राखी मुर्मू सभी निवासी नावाडीह, कविता देवी, सविता देवी, कविता देवी सभी निवासी जामु शामिल है। इसके अलावा विभिन्न पंचायतों में अन्य 42 लाभुकों को भी नोटिस दिया गया।

    निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मरकच्चो, प्रखंड समन्वयक पीएमएवाईजी, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-

    Abua Awas Yojana: अबुआ आवास के लाभुक चयन में हो गया 'खेला', 2 मंजिला मकान वाले को मिला लाभ; जांच के आदेश

    'पाकिस्तान के होंगे 4 खंड; एक बलूचिस्तान...', निशिकांत बोले- गुस्से में PM, धरती से मिट जाएगा PAK