Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Train Cancelled: बिलासपुर-पटना समेत 10 एक्‍सप्रेस ट्रेन 2 से 20 अक्टूबर तक रद्द, ये है वजह

    By Rupesh KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 07:58 PM (IST)

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल में 2 से 20 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इस दौरान रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ एवं झारसुगुडा के बीच ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को पैसेंजर ट्रेन के रूप चलाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    Jharkhand Train Cancelled: बिलासपुर-पटना समेत 10 एक्‍सप्रेस ट्रेन 2 से 20 अक्टूबर तक रद्द, ये है वजह

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल में 2 से 20 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि रेलवे ने 2 से 18 अक्टूबर तक रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ एवं झारसुगुडा के बीच ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को पैसेंजर बनकर चलाने का निर्णय लिया है।

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन बिछाने का काम जोर शोर से चल रहा है।

    बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले लाजकुरा और ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन के बीच वाई-कर्व को नए लोकेशन पर शिफ्ट किया जा रहा है।

    इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। एक्सप्रेस ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी

    6 से 13 अक्टूबर तक बिलासपुर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    7 से 14 अक्टूबर तक पटना से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    2 से 18 अक्टूबर तक टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    4 से 20 अक्टूबर तक इतवारी से चलने वाली ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    1 से 17 अक्टूबर तक शालीमार से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    3 से 19 अक्टूबर तक कुर्ला से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    1 से 17 अक्टूबर तक टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    2 से 18 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    2, 3, 6, 7, 9, 10, 13 और 14 अक्टूबर को कुर्ला स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    4, 5, 8, 9, 11, 12, 15 और 16 अक्टूबर को शालीमार स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर फास्ट ज्ञानेश्वेरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

    यह भी पढ़ें- वाह मंत्री हो तो ऐसा! रास्‍ते में घायल मिला युवक, काफिला रोककर बन्‍ना गुप्‍ता ने की मदद; इलाज का किया इंतजाम

    यह भी पढ़ें- Fodder Scam: लालू यादव की सजा बढ़ाने के लिए CBI ने झारखंड HC में दी दलील, अब दिसंबर में होगी अगली सुनवाई

    comedy show banner
    comedy show banner