Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Accident News: होली पर मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत, दो की मौत... एक गंभीर रूप से घायल

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 11:43 PM (IST)

    सोमवार की रात 830 बजे होली के मौके पर दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई की है। यह घटना पाटन पंडवा मुख्य पथ पर कोकरसा स्कूल के पास हुई। यहां दो मोटरसाइकिल पैशन प्रो और यामहा एमटी आपस में भीड़ गई। पैसन प्रो पे सवार तीन युवक पाटन प्रखंड के नावाडीह उताकी से डाल्टनगंज जा रहे थे तो वहीं यामहा बाइक पर भी तीन युवक सवार थे।

    Hero Image
    होली पर दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत

    संवाद सूत्र, पड़वा (पलामू)। होली की खुमारी में दो मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गए। घटना सोमवार की रात 8:30 बजे की है। पाटन पंडवा मुख्य पथ पर कोकरसा स्कूल के समीप दो मोटरसाइकिल पैशन प्रो और यामहा एमटी आपस में भीड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैशन प्रो पे सवार तीन युवक जो पाटन प्रखंड के नावाडीह उताकी से डाल्टनगंज जा रहे थे और इसपर तीन लोग सवार थे। इसमें एक संजीव शुक्ला जो पाटन थाना के पाल्हे के रहने वाला है, वो गंभीर रूप से घायल है।

    तीनों युवक जा रहे थे अपने रिश्तेदार के यहां

    वहीं बिना नंबर के न्यू यामहा पर सवार तीन युवक जितु भुईयां, लखन भुईयां व मिट्ठू भुईयां जो नावाबजार के पतहरीया के रहने वाले हैं।

    ये तीनों अपने रिश्तेदार छतरपुर के भीखही जा रहे थे। इसी बीच कोकरसा स्कूल के पास दोनों बाईकों में आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर इकट्ठे हुए।

    पुलिस ने ये बताया

    सुचना पाकर पंडवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा। पंडवा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि दो गंभीर रूप से घायल जितु भुईयां पिता रामखेलावन भुईयां व लखन भुईयां पिता नथू भुईयां को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं एक घायल संजीव शुक्ला का इलाज चल रहा है।

    ये भी पढे़ं- 

    Jharkhand News: पलामू में होली का रंग पड़ा फीका, कोयल नदी में डूबने से दो बच्ची की मौत; घर में मचा कोहराम

    Jharkhand Crime: होली के दिन गढ़वा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद; तीन को धर-दबोचा