Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माओवादी स्‍थापना सप्‍ताह: बिहार-झारखंड की बॉर्डर सील, हाइवे व रेल की बढ़ी सुरक्षा, कभी भी नक्‍सली कर सकते हमला

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 12:00 PM (IST)

    21 से 28 सितंबर तक माओवादी स्‍थापना सप्‍ताह मनाया जा रहा है। साल 2004 में आज ही के दिन एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप को मिलाकर भाकपा माओवादी का गठन किया गया था। इस दौरान नक्‍सली संगठन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसे लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। चारों ओर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।

    Hero Image
    माओवादी स्‍थापना सप्‍ताह को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस।

    जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का स्थापना सप्ताह 21 सितंबर यानी कि आज से शुरू हो गया है। माओवादियों का यह स्थापना सप्ताह 28 सितंबर तक चलेगा। स्थापना सप्ताह को लेकर पुलिस और सुरक्षाबलों ने हाई अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर जगह बढ़ाई जा रही है सुरक्षा

    झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है और नक्सल गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। स्थापना सप्ताह के दौरान सभी थाना को अलर्ट जारी किया गया है।

    जारी अलर्ट में सभी थाना को लूज मूवमेंट नहीं करने की सख्त हिदायत जारी की गई है। रेलवे, सरकारी भवन समेत नेशनल हाइवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, माओवादियों और उसके समर्थकों पर पुलिस विशेष नजर रखे हुए हैं।

    21 सितंबर 2004 को हुआ था भाकपा माओवादी का गठन

    वर्ष 2004 में एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप को मिलाकर भाकपा माओवादी का गठन किया गया था। एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप का 21 सितंबर, 2004 को विलय हुआ था। जिसके बाद से माओवादी हर साल 21 से 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान नक्सली संगठन कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

    स्थापना सप्ताह के दौरान माओवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। इसको देखते हुए पलामू जोन के बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा पर खास निगरानी बढ़ाई गई है।

    छत्तीसगढ़-बिहार सीमा पर सीआरपीएफ और अन्य बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। दोनों सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है। इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ और जिला बल शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: ED के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन का अगला कदम, कल हाई कोर्ट जा सकते हैं सीएम, क्‍या चौथे समन पर होंगे हाजिर?

    पुलिस मुख्यालय ने जारी किया एसओपी

    पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि भाकपा माओवादी स्थापना सप्ताह को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से एसओपी (स्पेशल ऑपरेशन प्लान) जारी किया गया है। पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी को इस संबंध में ब्रीफ किया गया है और संवेदनशील इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है।

    अति नक्सल प्रभावित बूढ़ापहाड़ और अन्य हिस्सों में खास निगरानी है। माओवादियों के स्थापना सप्ताह को लेकर कई इलाकों में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा बढ़ाई गई है। रेलवे को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें: कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे झारखंड के डॉक्‍टर, इमरजेंसी के अलावा चिकित्‍सकीय सेवा ठप, जानें मामला