Palamu News: पलामू में दो बाइकों में जोरदार टक्कर, एक बाइक सवार की मौत; लोगों ने किया सड़क जाम
जपला छतरपुर मुख्य पथ पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय शशि रंजन मेहता के रूप में हुई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, जपला (पलामू)। पलामू जिला के जपला छतरपुर मुख्य पथ स्थित हुसैनाबाद थाना के गमहर बिगहा गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इस हादसे में एक बाइक पर सवार 37 वर्षीय शशि रंजन मेहता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक शशि रंजन मेहता वनांचल हॉस्पिटल संचालक धर्मेंद्र मेहता के भाई हैं।
घर में मचा कोहराम
वह होली मिलकर संढा गांव से जपला आ रहे थे। इसी बीच घटना घटी। घटना शुक्रवार की रात की है। घटना को लेकर होली का त्योहार मातम में बदल गया।
.jpg)
मृतक शशि रंजन मेहता। (फाइल फोटो)
मौत की सूचना मिलने के बाद शशि रंजन मेहता के घर में कोहराम मच है, जबकि गांव में मातम छाया है।
पूर्व विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शव के साथ सुबह से जपला छतरपुर मुख्य पथ को नहर मोड़ के समीप जाम कर दिया है।
पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि प्रतिदिन बाइक सवारों को तेज रफ्तार हाईवा ट्रैक्टर और चार पहिया वाहन रौंद कर फरार हो जाते हैं। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के सिवा कुछ नहीं करती।
मुआवजा देने की मांग
पूर्व विधायक ने इस घटना में दोषी बाइक चालक पर कार्रवाई करने और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है। जाम स्थल पर अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि उन्होंने जपला छतरपुर रोड में तीन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा है।
मानक के मुताबिक स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर की वजह से यह घटना घटी है। दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम
एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज मेदिनीनगर में कराया जा रहा है। उसके बयान के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया है।
पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
Jharkhand Road Accident: पलामू में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई बाइक, 2 की मौत और 1 घायल
Ranchi News: रांची में भीषण सड़क हादसा, CRPF जवान को हाईवा ने कुचला; परिवार में मच गया कोहराम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।