Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu Crime News: स्वाधीनता दिवस की रात प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया, युवक के साथ आगे क्या हुआ... जानकर कांप जाएगी रूह

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस की रात प्रेम प्रसंग में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 16 अगस्त की सुबह लगभग 630 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जोगियाही रेल पटरी के पास एक युवक का शव दो टुकड़ों में पड़ा है।

    Hero Image
    प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या के चार आरोपित गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, जागरण, मेदिनीनगर (पलामू)। स्वतंत्रता दिवस की रात प्रेम प्रसंग में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    16 अगस्त की सुबह लगभग 6:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जोगियाही रेल पटरी के पास एक युवक का शव दो टुकड़ों में पड़ा है। सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव निवासी अमरेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई थी।

    प्रेम प्रसंग बना मौत का कारण

    पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया। मृतक अमरेन्द्र और काजल कुमारी के बीच पिछले पांच वर्षों से संबंध था।

    वर्ष 2022 में काजल की शादी हो चुकी थी, इसके बावजूद दोनों की मुलाकात और बातचीत जारी रही। इसका विरोध काजल का परिवार करता रहा। 15 अगस्त की रात अमरेन्द्र अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा।

    इसी दौरान काजल के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और अपने घर ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रेल पटरी पर फेंक दिया। इससे ट्रेन की चपेट में आने के कारण शव दो टुकड़ों में बंट गया।

    चार आरोपी गिरफ्तार, साक्ष्य बरामद

    मृतक के भाई रविन्द्र कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या 85/2025, दिनांक 16.08.2025, धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

    पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर योगेन्द्र यादव, राकेश यादव, कलावती देवी और बृक्ष यादव को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, गमछा, एक मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

    छापेमारी दल में ये थे शामिल  

    छापेमारी दल में सदर थाना प्रभारी लाल जी, पुअनि रंजीत कुमार, मनोज मुंडा, सत्येन्द्र कुमार तिवारी, सअनि अरविन्द कुमार गुप्ता, योगेन्द्र राम समेत पुलिस जवान शामिल थे।