Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पलामू में बालूमाथ-पांकी स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा, स्कूली ऑटो और पिकअप वैन में भिड़ंत; 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 10:44 PM (IST)

    झारखंड के पलामू जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक स्कूली ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर में 11 बच्चे घायल हो गए। बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कराने का निर्देश दिया। हालांकि अब बताया जा रहा है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पलामू। झारखंड के पलामू जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। बालूमाथ-पांकी मार्ग (स्टेट हाईवे) पर एक स्कूली ऑटो और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। 

    इस दर्दनाक हादसे में 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने संज्ञान लिया और तुरंत सभी घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कराने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि सभी बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

    वर्तमान में सभी घायल बच्चों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। जैसा कि जानकारी दी गई है, सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं।

    सड़क हादसे में एक की मौत

    • पलामू में आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते हैं। दो दिन पहले भी पांकी बालूमाथ स्टेट हाइवे पर ताली घाटी में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई थी।
    • मृत युवक सुजीत पाठक चतरा के कौरा गांव का रहने वाला था। घटना शुक्रवार सुबह दस बजे की है, जब वह कार से मेदिनीनगर से अपने घर जा रहा था। इस दौरान पिकअप से भिड़ंत हो गई।
    • इस हादसे में सुजीत पाठक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पांकी थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेजा। जहां से शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। 

    पलामू के 600 विद्यालय प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक

    पलामू जिला के छह सौ से अधिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    इस बाबत पलामू क जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान पलामू (डीईओ कम डीपीओ) सौरभ प्रकाश ने पत्र निर्गत कर दिया है।

    इसमें सभी संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापकों की सूची शामिल है। जारी पत्र में कहा है कि अपार आइडी जेनरेट नहीं करने के कारण वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    पत्र में कहा गया है कि 22 जनवरी 2025 को राज्य सरकार के राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सूचित किया गया कि पलामू जिला में अपार आईडी जेनरेट की प्रगति अत्यधिक निम्न है।

    इस कारण पूरे राज्य स्तर पर पलामू जिला निचले पायदान पर है। मालूम हो कि राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से 18 अक्टूबर 2024 को पत्र निर्गत किया गया था।

    इस आलोक में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से 25 अक्टूबर 2024 को पलामू जिला के सभी स्कूलों को अपार आईडी शतप्रतिशत जेनरेट करने का निर्देश दिया गया था।

    बावजूद आज की तिथि तक जिला का अपार आईडी जेनरेट की स्थिति शून्य पाई गई है। इससे स्पष्ट प्रतित होता है कि आप सभी कार्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता बरत रहे हैं।

    निर्देश दिया जाता है कि अपने-अपने अधिनस्थ विद्यालयों के सभी नामांकित छात्र-छात्राओं का अपार आईडी शत प्रतिशत जेनरेट करना सुनिश्चित करें।

    यह भी पढ़ें-

    गणतंत्र दिवस पर बड़ा हादसा, परेड में भाग लेने जा रहे छात्रों की गाड़ी पलटी; एक की मौत और 23 घायल

    हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकराई कार, फौजी पिता-पुत्री समेत तीन की मौत