Palamu News: गजब की जोड़ी, जीजा-साला मिलकर करते थे ट्रेनों में चोरी, बाइक, मोबाइल व अन्य सामान बरामद
मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस ने ट्रेनों और शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए चोरों में जीजा-साला है जो मिलकर ट्रेनों में यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करते थे। एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत टीओपी-2 पुलिस ने शनिवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया।

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) । शहर थाना की पुलिस ने ट्रेनों और शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पकड़े गए चोरों में जीजा-साला का संबंध सामने आया है, जो मिलकर ट्रेनों में यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करते थे। एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत टीओपी-2 पुलिस ने शनिवार को तीन चोरों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चोरों में तरहसी निवासी प्रमोद पांडेय, वर्तमान पता कुम्हारटोली दो नंबर टाउन, पंडवा के कोकरसा निवासी अनिकेत तिवारी, औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना के रामपुर गांव निवासी संजीत ओझा शामिल हैं। उनके पास से दो बाइक, एक लैपटाप और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
डालटनगंज रेलवे कालोनी से खुला राज
शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में डालटनगंज रेलवे कालोनी के पास तलाशी अभियान में संदिग्ध अवस्था में प्रमोद पांडेय को पकड़ा गया।
तलाशी में उसके पास से चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से चुराया गया एक नोकिया मोबाइल मिला। पूछताछ में उसने कई और चोरियों का खुलासा किया।
प्रमोद ने बताया कि वह अपने ममेरा साला अनिकेत तिवारी और सगा साला संजीत ओझा के साथ मिलकर न केवल ट्रेनों में बल्कि शहर के हास्पिटल चौक से भी बाइक चोरी करता था।
इसमें 1 अगस्त को रांची-बनारस इंटरसिटी ट्रेन से स्लीपर बोगी में लैपटाप और मोबाइल चोरी, 27 जुलाई को इंटरसिटी ट्रेन से एक लैपटाप की चोरी, 23 जुलाई को चुनार-चोपन से बरवाडीह ट्रेन से मोबाइल चोरी, 18 जुलाई को दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस से आईफोन व कागजात चोरी की थी।
उसकी निशानदेही पर कांदू मुहल्ला स्थित किराए के आवास से दो बाइक,एक लैपटाप, 8 मोबाइल फोन, चोरी के कागजात और आइ फोन बरामद किया है।
तीनों आरोपितों ने सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी अभियान में टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह, जवान सूर्यनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, प्रमोद यादव, विकास कुमार, अमित कुमार व जयंत दुबे शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।