Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakur News: हाई वोल्टेज तार की चपेट आया डीबीएल कर्मी, हुई दर्दनाक मौत

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:48 PM (IST)

    अमड़ापाड़ा बाजार में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से डीबीएल कोल कर्मी मो. नेहाल की मौत हो गई। वह बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था और अमड़ापाड़ा में किराए के मकान में रहता था। फोन पर बात करते हुए उसने बिजली के तार को छू लिया जिससे वह मूर्छित होकर गिर पड़ा। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से डीबीएल कर्मी की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, अमड़ापाड़ा (पाकुड़)। अमड़ापाड़ा बाजार में गुरुवार की रात 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से डीबीएल कोल कर्मी 27 वर्षीय मो. नेहाल की मौत हो गई। वह बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बरहरवा गांव का रहने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह डीबीएल व वीपीआर कोल कंपनी में मैकेनिकल पद पर कार्यरत था। वर्तमान में वह अमड़ापाड़ा बाजार स्थित नारायण भगत के किराए के मकान में रहता था। स्वजन नेहाल के शव को लेकर बिहार चला गया।

    बताया कि मो. नेहाल अपनी पत्नी शाहीन प्रवीण के साथ नारायण भगत के घर में किराए में रहता था। रात्रि करीब नौ बजे मो. नेहाल ने पत्नी से खाना निकालने के लिए कहा। इसी बीच नेहाल के मोबाइल में किसी का काल आया। वह फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकल गया।

    बात करने के दौरान नेहाल ने 11 हजार वोल्ट के बिजली तार को स्पर्श कर दिया। इससे वह मूर्छित होकर गिर पड़ा। पत्नी ने तुरंत उसे अस्पताल ले गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद चिकित्सक ने मो. नेहाल को मृत घोषित कर दिया।

    इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। मकान मालिक और पुलिस अस्पताल पहुंच जानकारी ली। मृतक की पत्नी ने घटना की सूचना अपने मायके और ससुराल वालों को दिया।

    मो. नेहाल के चाचा, शाहीन की मां, पिता व अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाना चाह रही थी, लेकिन स्वजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया। स्वजन शव को लेकर बिहार चला गया।

    यह भी पढ़ें- रिश्वत नहीं देने पर जच्चा-बच्चा को नहीं जाने देंगे... फिर राशन में मिले चावल बेचकर विलुप्तप्राय आदिम जानजाति ने किया भुगतान