हिरणपुर बाजार में तीन दुकानों से चोरी
किराना व मिठाई दुकान में चोरी

हिरणपुर बाजार में तीन दुकानों से चोरी
संवाद सूत्र, हिरणपुर(पाकुड़) : बाजार अंतर्गत एक नंबर गली स्थित दो किराना व एक मिठाई की दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने हाथ साफ किया। यहां शिबु अग्रवाल व अर्जुन साहा की किराना दुकाना तथा अनुत लू की मिठाई दुकान है। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दलबल के साथ एक नंबर गली पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ की। दुकानदारों से भी आवश्यक जानकारी ली गई। दुकानदारों ने बताया कि गुरुवार की रात वे लोग दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार की सुबह आठ बजे दुकान पहुंचने पर देखा कि दुकान का सारा सामान इधर-उधर फेंका पड़ा है। दुकान के पीछे टीना की दीवार कटी हुई थी। चोर दुकान के पीछे से ही प्रवेश किए। चोरों ने शिबु अग्रवाल की दुकान से 12 हजार रुपये नगद, अर्जुन साहा की दुकान से 10 हजार तथा अनंत लू की मिठाई दुकान से करीब सात सौ रुपये की चोरी कर ली। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दलबल के साथ दुकानों पर पहुंचे। दुकान का मुआयना किया। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। इधर, बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर व्यवसायी वर्ग काफी चिंतित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।