मुखिया जी एक घर तो दिला दीजिए...पाकुड़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचा राजू, कहा- थक गया बाबुओं के चक्कर काटते-काटते
Jharkhand News पाकुड़ के महेशपुर कल्याण छात्रावास परिसर में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जिसमें बड़ी तादात में लोग अपना-अपना आवेदन लेकर पहुंचे। इनमें एक राजू रजक भी था जो मुखिया जी से एक घर दिलवा देने की आस लेकर पहुंचा। राजू एक घर के लिए पिछले चार सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।

संसू, महेशपुर (पाकुड़)। मुखिया जी पिछले चार सालों से सरकारी आवास के लिए चक्कर काट रहे हैं। परंतु आज तक सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। जर्जर आवास में डर के साए में जिंदगी कट रही है। मेहरबानी करके एक आवास दिलवा दीजिए। यह फरियाद गुरुवार को महेशपुर कल्याण छात्रावास परिसर में आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर में लाभुक राजू रजक की है। एक बार फिर राजू ने आवास के लिए मुखिया को आवेदन दिया।
टोटो चलाकर जैसे-तैसे पेट पालता है राजू
राजू पिछले चार सालों से सरकारी कार्यालय के अलावे संबंधित आवास योजना के अधिकारी एवं कर्मियों को आवेदन देकर थक गया। उसने पूर्व में भी उसने सरकार आपके द्वारा शिविर में आवेदन दिया। परंतु उसे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।
राजू ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से आता है। पहले वह धोबी का काम करता था। लाकडाउन के दौरान यह काम भी पूरी तरह बंद हो गया। उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई। इसके बाद किसी तरह टोटो खरीद कर अपना घर परिवार का भरण पोषण करने लगा।
कच्चा मकान भी हो चुका है जर्जर
उसका कच्चा का मकान भी पूरी तरह जर्जर हो गया है। उसने बताया कि उसके घर के ठीक ऊपर से हाई टेंशन बिजली का तार भी टंगा हुआ है। इस बिजली तार से शॉर्ट सर्किट का डर सता रहा है। उसने बताया कि जिसका पहुंच ऊपर तक होता है। उसे ही योजना का लाभ दिया जाता है। गरीबों के लिए सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।
बताया कि प्रखंड कार्यालय के ठीक पीछे उसका मकान है। प्रखंड कार्यालय से उसका मकान दिखाई भी पड़ता है। परंतु अधिकारियों की आंख में अभी तक गरीब का जर्जर आशियाना दिखाई नहीं पड़ रहा है। राजू जैसे कई फरियादी इस शिविर में आवास का आवेदन लिए पहुंचे हैं जिन्हें आवास का अब तक सिर्फ आश्वासन मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।