Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके घर मिला था नोटों का जखीरा उसके समर्थन मे उतरे कांग्रेस नेता, बताया- आजादी के समय पिता ने देश के खजाने में दान किए करोड़ों

    By Utkarsh PandeyEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 04:18 PM (IST)

    झारखंड से कांग्रेस के राज्‍यसभा सदस्‍य धीरज साहू पर जब से आयकर विभाग का शिकंजा कसा है तब से नेताओं ने उनसे कन्‍नी काट ली है। हालांकि उनकी पार्टी के कुछ-कुछ लोग देर सवेर ही सही उनके पक्ष में बोलते दिखाई दे रहे हैं। आफताब आलम ने कहा है कि धीरज साहू को भाजपाई जानबूझ कर परेशान कर रही है।

    Hero Image
    धीरज साहू और आफताब आलम की फाइल फोटो।

    संवाद सूत्र, लातेहार। युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री सदस्य आफताब आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सभा सांसद धीरज साहू का परिवार एक सौ वर्ष पुराना कारोबारी है, जिसने आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई और आजादी के समय भारत की स्थिति चरमराई हुई थी, ऐसे में धीरज साहू के पिता बलदेव साहू ने 47 लाख रूपये भारतीय कोष में धनराशि जमा किया। इसके साथ ही 47 किलो सोना भी जमा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा क्‍यों बन रही इनकम टैक्‍स की प्रवक्‍ता: आफताब

    धीरज बाबू और कांग्रेस की छवि को जान बुझकर भाजपाई के लोग बदनाम कर रही है। इनका परिवार काफी लंबा समय से बिजनेस मैन है। साथ ही कंपनी का मालिकाना हक और सभी भाइयों के पास भी है।

    सभी भाइयों का बहुत बड़ा बिजनेस है जो कच्चा कारोबारी हैं। अगर धीरज साहू के यहां कैश मिलता भी है, तो इसका जवाब आईटी देगी, लेकिन यहां पर इनकम टैक्स का प्रवक्ता बन कर बीजेपी जवाब दे रही है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    अडानी तो पहले से करोड़ों का घोटाला कर बैठा है: आफताब आलम

    उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो आईटी और ईडी अडानी, अंबानी, ललित मोदी,जय शाह के यहां छापा मारकर दिखाए। अडानी 15 साल से बिजनेस में आकर करोड़ों रुपये का मालिक है जो जनता का पैसा घोटाला कर बैठा हुआ है।

    आज अडानी के यहां छापा हो जाय तो कई सौ करोड़ कैश निकल जाएगा। लेकिन बीजीपी के लोग एक पिछड़ा वर्ग के नेता को परेशान करने में लगे हुए हैं। जिस युवा कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

    यह भी पढ़ें: Dhiraj Sahu Case: दिल खोल मदद करने में कभी नहीं हिचके धीरज साहू, कई बार विपक्ष को भी दिए पैसे; बुरे वक्‍त में सभी काट रहे कन्‍नी

    यह भी पढ़ें: Dheeraj Sahu: कांग्रेस MP की टैक्स चोरी का हिसाब लगाने में जुटे आयकर अधिकारी, शराब बिक्री की आमदनी में बड़े झोल की आशंका