जिसके घर मिला था नोटों का जखीरा उसके समर्थन मे उतरे कांग्रेस नेता, बताया- आजादी के समय पिता ने देश के खजाने में दान किए करोड़ों
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू पर जब से आयकर विभाग का शिकंजा कसा है तब से नेताओं ने उनसे कन्नी काट ली है। हालांकि उनकी पार्टी के कुछ-कुछ लोग देर सवेर ही सही उनके पक्ष में बोलते दिखाई दे रहे हैं। आफताब आलम ने कहा है कि धीरज साहू को भाजपाई जानबूझ कर परेशान कर रही है।

संवाद सूत्र, लातेहार। युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री सदस्य आफताब आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सभा सांसद धीरज साहू का परिवार एक सौ वर्ष पुराना कारोबारी है, जिसने आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई और आजादी के समय भारत की स्थिति चरमराई हुई थी, ऐसे में धीरज साहू के पिता बलदेव साहू ने 47 लाख रूपये भारतीय कोष में धनराशि जमा किया। इसके साथ ही 47 किलो सोना भी जमा किया।
भाजपा क्यों बन रही इनकम टैक्स की प्रवक्ता: आफताब
धीरज बाबू और कांग्रेस की छवि को जान बुझकर भाजपाई के लोग बदनाम कर रही है। इनका परिवार काफी लंबा समय से बिजनेस मैन है। साथ ही कंपनी का मालिकाना हक और सभी भाइयों के पास भी है।
सभी भाइयों का बहुत बड़ा बिजनेस है जो कच्चा कारोबारी हैं। अगर धीरज साहू के यहां कैश मिलता भी है, तो इसका जवाब आईटी देगी, लेकिन यहां पर इनकम टैक्स का प्रवक्ता बन कर बीजेपी जवाब दे रही है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
अडानी तो पहले से करोड़ों का घोटाला कर बैठा है: आफताब आलम
उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो आईटी और ईडी अडानी, अंबानी, ललित मोदी,जय शाह के यहां छापा मारकर दिखाए। अडानी 15 साल से बिजनेस में आकर करोड़ों रुपये का मालिक है जो जनता का पैसा घोटाला कर बैठा हुआ है।
आज अडानी के यहां छापा हो जाय तो कई सौ करोड़ कैश निकल जाएगा। लेकिन बीजीपी के लोग एक पिछड़ा वर्ग के नेता को परेशान करने में लगे हुए हैं। जिस युवा कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।