झारखंड के इस शहर में 1 अगस्त से महंगा हो जाएगा जमीन-फ्लैट खरीदना, रजिस्ट्री का रेट बढ़ेगा
1 अगस्त 2025 से पाकुड़ शहर में जमीन और फ्लैट खरीदना महंगा हो जाएगा क्योंकि निबंध कार्यालय ने दरों में 10-20% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। इस निर्णय से उन लोगों को परेशानी होगी जो पाकुड़ में जमीन खरीदने का सपना देख रहे हैं। उपायुक्त ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और राज्य सरकार को भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, पाकुड़। एक अगस्त 2025 से पाकुड़ शहर में जमीन-फ्लैट खरीदना महंगा हो जाएगा। जमीन में 10-20 प्रतिशत एवं फ्लैट, मकान में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव निबंध कार्यालय ने तैयार किया है।
इससे वैसे शहरवासियों को परेशानी होगी जो नगर परिषद क्षेत्र में जमीन खरीदने का सपना संजोए हुए हैं। प्रशासन के इस निर्णय की खबर के बाद से रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ बढ़ गई है। 31 जुलाई तक पुराने दर पर रजिस्ट्री हो सकेगी।
उपायुक्त ने निबंधन कार्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसे राज्य सरकार के राजस्व विभाग को भेजा गया है। वहां से मंजूरी लेकर एक अगस्त से इसे पाकुड़ शहर के लिए लागू कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में महिला के नाम एक रुपये में जमीन की रजिस्ट्री का प्राविधान था, परंतु राज्य में हेमंत सरकार के गठन के बाद महिलाओं को मिल रही यह सुविधा समाप्त कर दी गई। अब इसमें बढ़ोत्तरी लोगों को परेशान करने वाला होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।