Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के इस शहर में 1 अगस्त से महंगा हो जाएगा जमीन-फ्लैट खरीदना, रजिस्ट्री का रेट बढ़ेगा

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 06:55 PM (IST)

    1 अगस्त 2025 से पाकुड़ शहर में जमीन और फ्लैट खरीदना महंगा हो जाएगा क्योंकि निबंध कार्यालय ने दरों में 10-20% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। इस निर्णय से उन लोगों को परेशानी होगी जो पाकुड़ में जमीन खरीदने का सपना देख रहे हैं। उपायुक्त ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और राज्य सरकार को भेज दिया गया है।

    Hero Image
    एक अगस्त से महंगी हो जाएगी शहर में जमीन की रजिस्ट्री

    जागरण संवाददाता, पाकुड़। एक अगस्त 2025 से पाकुड़ शहर में जमीन-फ्लैट खरीदना महंगा हो जाएगा। जमीन में 10-20 प्रतिशत एवं फ्लैट, मकान में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव निबंध कार्यालय ने तैयार किया है।

    इससे वैसे शहरवासियों को परेशानी होगी जो नगर परिषद क्षेत्र में जमीन खरीदने का सपना संजोए हुए हैं। प्रशासन के इस निर्णय की खबर के बाद से रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ बढ़ गई है। 31 जुलाई तक पुराने दर पर रजिस्ट्री हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ने निबंधन कार्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसे राज्य सरकार के राजस्व विभाग को भेजा गया है। वहां से मंजूरी लेकर एक अगस्त से इसे पाकुड़ शहर के लिए लागू कर दिया जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में महिला के नाम एक रुपये में जमीन की रजिस्ट्री का प्राविधान था, परंतु राज्य में हेमंत सरकार के गठन के बाद महिलाओं को मिल रही यह सुविधा समाप्त कर दी गई। अब इसमें बढ़ोत्तरी लोगों को परेशान करने वाला होगा।