Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर हेमंत सरकार ने जारी किया नया ऑर्डर, ध्यान से पढ़ लें महिलाएं!
पाकुड़ के हिरणपुर में मंईयां सम्मान योजना और पेंशन के लाभुकों को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने पंचायत सचिवों को डीबीटी के माध्यम से यह कार्य जल्द पूरा करने को कहा है। बीडीओ ने मनरेगा के तहत गढ्ढा खोदो कार्य को व्यापक रूप से चलाने और अबुआ आवास योजना के डीपीआर को तेजी से पूरा करने का भी निर्देश दिया है।
संवाद सूत्र, हिरणपुर (पाकुड़)। हिरणपुर प्रखंड कार्यालय में मनरेगा और अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
डीबीटी से जुड़ने का निर्देश
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक ने पंचायत सचिवों को मंईयां सम्मान योजना और पेंशन के लाभुकों को डीबीटी से जोड़ने का निर्देश दिया, ताकि भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। इस कार्य को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है।
मनरेगा योजना की प्रगति
बीडीओ टुडू दिलीप ने सभी पंचायतों में गढ्ढा खोदो कार्य को व्यापक रूप से चलाने का निर्देश दिया। हिरणपुर प्रखंड में 250 एकड़ जमीन पर गढ्ढा खोदने का लक्ष्य है, जिसमें से 160 एकड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है।
अन्य योजनाओं की समीक्षा
सोशल ऑडिट का एटीआर ऑनलाइन करने और आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत लंबित मजदूरों के भुगतान को दो दिनों में पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। अबुआ आवास योजना के डीपीआर को भी जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है।
आवास योजना पर जोर
बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक दिन दो-दो आवास योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखें और युद्धस्तर पर कार्य करें। बैठक में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित सभी अभियंता उपस्थित थे।
मंईयां सम्मान योजना के लिए 196 ने दिया आवेदन
चिकनियां (दुमका) के जामा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ डॉ. विवेक किशोर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
इसमें लाभुकों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन दिए गए आवेदन पर जन सुनवाई की गयी। जनता दरबार में कुल 211 आवेदन प्राप्त हुए।
जिनमें मंईयां सम्मान योजना में सबसे अधिक 196 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि सर्वजन पेंशन योजना में 11, आवास योजना में चार, आपूर्ति विभाग से संबंधित राशन कार्ड सुधार करने में चार व छह अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार गण, बीपीआरओ अशोक गुप्ता, संजीव कुमार दास, गौतम कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
मंईयां सम्मान योजना ने बढ़ाई हेमंत सरकार की टेंशन, अब महिलाओं ने दिखाया रौद्र रूप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।