Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics : JMM विधायक ने कर लिया फैसला, इस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे!

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 05:49 PM (IST)

    Jharkhand Politics लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। वह राजमहल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसे लेकर वह लगातार इलाके का दौरा कर आम लोगों से सलाह ले रहे हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक भी की है।

    Hero Image
    Jharkhand Politics : JMM विधायक ने कर लिया फैसला, इस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे! (फोटो- जागरण)

    संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़)। राजमहल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे दाव ठोक रहे बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने मंगलवार की शाम प्रखंड के हाट पोखरिया में चुनाव लड़ने को लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजमहल लोकसभा से विजय हांसदा को टिकट देने के विरोध में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की सलाह आम जनता से ले रहे है।

    बोरिया विधायक ने सांसद विजय हांसदा पर साधा निशाना

    उन्होंने सांसद विजय हांसदा के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि पिछले 10 वर्ष में एसपीटी एक्ट, पी पेसा एक्ट, स्थानीय नीति, स्थानीय नियोजन नीति, विस्थापित नीति, मजदूर पलायन सहित अन्य विभिन्न जन समस्या का समाधान करने का पहल तक नहीं किया। सांसद का चारों तरफ विरोध होने के बावजूद भी झामुमो के तरफ से टिकट दिया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।

    लोबिन ने कहा कि यह आम जनता के साथ धोखा हो रही है। सांसद पिछले 10 वर्षों में सिर्फ अपनी कंपनी और कारोबार को बढ़ाने का काम किया है। उसको पुनः टिकट देना समझ से परे हैं। सांसद के द्वारा क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ लोगों के साथ साजिश एवं धोखा की गई है। क्षेत्र में जन समस्या के नाम पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है।

    लोबिन हेम्ब्रम ने जनता से की ये अपील 

    उन्होंने कहा कि अगर राजमहल सीट को बचाना है तो लोग उन्हें वोट दें। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों के हित में कार्य किया है। लोगों के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। इलाके में जितनी भी जन समस्याएं है, सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि अभी तक जितना भी दौरा किया है। ग्रामीण उनके पक्ष में खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने लोगों काे आश्वासन दिया कि उनका कोई कंपनी नहीं है और न ही अपने स्वार्थ के लिए काम करना चाहते हैं, बल्कि वे जन समस्या एवं जनमानुष के लिए कार्य करना चाहते हैं। 

    ये भी पढ़ें- 

    Railway Food Price : अब जनरल डिब्बे में AC कोच जैसी सुविधा, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

    IRCTC लेकर लाया सस्ता टूर पैकेज, वैष्णो देवी, हरिद्वार समेत इन तीर्थस्थलों की करें सैर