Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Food Price : अब जनरल डिब्बे में AC कोच जैसी सुविधा, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 04:53 PM (IST)

    Railway Food Price रेल यात्रियों के लिए रेलवे समय-समय पर कुछ न कुछ नया स्कीम लेकर आता रहता है। इस बार रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है। इसके तहत अब रेलवे आईआरसीटीसी के सहयोग से सस्ते दर पर शुद्ध भोजन उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। देशभर में 100 स्टेशनों पर इस खास स्कीम की शुरुआत कर दी गई है।

    Hero Image
    Railway Food Price: अब जनरल डिब्बे में AC कोच जैसी सुविधा, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Railway Food Price रेलवे के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल आईआरसीटीसी के साथ मिलकर सस्ते दर पर शुद्ध भोजन उपलब्ध करवा रहा है। फिलहाल, देश भर के 100 स्टेशनों पर 150 काउंटर के साथ इसकी शुरुआत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर, बालासोर, हिजली, मुरी और राउरकेला स्टेशन पर यात्रियों को भोजन परोसा जा रहा है। रेलवे का मानना है कि जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता है। ऐसे में रेलवे की ओर से शुरुआत की गई, इस योजना का पूरा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

    दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के स्टेशनों पर 32 वाटर वेंडिंग मशीन

    इकोनॉमी मील यात्रियों को महज 20 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, स्नेक मील मात्र 50 रुपये में मिलेगा। इसके लिए रेलवे जनरल कोच के सामने प्लेटफॉर्म पर बकायदा काउंटर रखेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर, शालीमार, सांतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, राउरकेला, झारसुगोड़ा एवं रांची स्टेशन पर रेल नीर की बिक्री को अनिवार्य कर दिया गया है।

    इसके लिए रेलवे का वाणिज्य विभाग रेल नीर की सप्लाई पर पैनी नजर रखेगा। गर्मी को देखते हुए फिलहाल दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर 32 वाटर वेंडिंग मशीन लगा चुका है, जहां कम कीमत पर यात्रियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले साल देश भर के 51 स्टेशनों पर काउंटर के माध्यम से जनरल कोच के यात्रियों सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था।

    ये भी पढ़ें- 

    Special Trains: वेटिंग का झंझट खत्म, मिलेगी कन्फर्म सीट! रेलवे मई और जून में चलाएगा 22 ट्रेनें, फटाफट देखें लिस्ट

    IRCTC लेकर लाया सस्ता टूर पैकेज, वैष्णो देवी, हरिद्वार समेत इन तीर्थस्थलों की करें सैर