Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand : 15 अगस्त से पहले झारखंड में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़ी साजिश का अंदेशा

    By Rohit KumarEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 07:59 PM (IST)

    Jharkhand झारखंड में स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। पाकुड के महेशपुर में एक घर से यह बरामदगी हुई है। विस्फोटकों में 25 बोरा अमोनियम नाइट्रेट 1150 डेटोनेटर और 775 जिलेटिन की छड़ शामिल हैं। पुलिस के अनुसार घर में रहने वाले आरोपी फरार हैं उनकी तलाश तेज कर दी गई है।

    Hero Image
    Jharkhand : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 25 बोरा अमोनियम नाइट्रेट, 1150 डेटोनेटर और 775 जिलेटिन की छड़ जब्त

    Independence Day 2023 : संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़)। झारखंड के पाकुड़ के महेशपुर में स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। रदीपुर ओपी क्षेत्र के श्रीरामगाढ़िया गांव में पुलिस टीम ने छापेमारी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की शाम हुई छापेमारी में सुभान मरांडी के घर से 25 बोरे अमोनियम नाइट्रेट, 1150 पीस डेटोनेटर एवं 775 पीस जिलेटिन को बरामद किया गया है।

    घर के सभी सदस्य फरार

    पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही घर के सभी सदस्य फरार हो गए। विस्फोटक बरामदगी की जानकारी रदीपुर ओपी में एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने दी।

    उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुभान मरांडी के घर काफी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया।

    पुलिस टीम में शामिल एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम, महेशपुर थाना प्रभारी आनंद पंडित, रदीपुर ओपी प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, एसआई मुकुल भगत ने दल-बल के साथ सुभान मरांडी के घर पर छापेमारी की।

    विस्फोटक का पत्थर खदान में होता है उपयोग

    घर की तलाशी लेने पर 25 बोरा अमोनियम नाइट्रेट, 1150 पीस डेटोनेटर एवं 775पीस जिलेटिन मिले। एसडीपीओ ने बताया कि विस्फोटक अवैध तरीके से घर में रखा गया था।

    इसका उपयोग पत्थर खदानों में किया जाना था। पुलिस को भनक लगते ही छापेमारी कर विस्फोटक बरामद कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि घर के सभी सदस्य फरार हो गए हैं।

    इसलिए किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जब्त विस्फोटक सामग्री रदीपुर ओपी में रखा गया है। संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।