पत्थर का अवैध उत्खनन मामले में प्राथमिकी
पत्थर खनन मामले में प्राथमिकी

पत्थर का अवैध उत्खनन मामले में प्राथमिकी
पाकुड़ : अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी ने मालपहाड़ी ओपी में अवैध तरीके से पत्थर उत्खनन मामले में जुम्मन शेख व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध गुरुवार की देर शाम मामला दर्ज कराया है। अंचलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न मौजा में खनन संबंधी गतिविधियों की जांच के क्रम में पता चला कि बासमता मौजा थाना संख्या 112 के राजस्व उप निरीक्षक द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी जुम्मन शेख व कुछ बाहरी लोग रात में चोरी-छिपे पत्थर का उत्खनन कर रहे हैं। अंचल निरीक्षक ने भी प्रतिवेदित करते हुए सूचित किया है कि अज्ञात के साथ-साथ पूर्व के लीजधारी के ऊपर भी कार्रवाई की जाए। राजस्व उप निरीक्षक व अंचल निरीक्षक की जांच प्रतिवेदन के आधार पर जुम्मन शेख व अज्ञात के विरुद्ध सीओ ने मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा सीओ ने बताया कि 26 मई 2020 को राजबांध के राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक व अमीन का संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। जांच प्रतिवेदन के अनुसार राजबांध मौजा में खनन पट्टाधारी एनडी इंटरप्राइजेज द्वारा धारित लीज क्षेत्र रकवा 3.05 एकड़ से बाहर जाकर अवैध रुप से खनन कार्य किया गया है। सीओ ने एनडी इंटरप्राइजेज के नारायण दास साधवानी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। ओपी प्रभारी सुकरु उरांव ने बताया कि दोनों मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।