Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: पाकुड़ में एसडीपीआई के ठिकानों पर ईडी का छापा, एमके फैजी की गिरफ्तारी के बाद एक्शन

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 02:13 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पाकुड़ में एसडीपीआई कार्यालय पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोइद्दीन कुट्टी की गिरफ्तारी से जुड़ी है। छापेमारी के दौरान ईडी ने कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की और प्रदेश अध्यक्ष हेंजला शेख से घंटों पूछताछ की। ईडी की टीम दो इनोवा गाड़ियों से कार्यालय पहुंची और कार्रवाई के दौरान आसपास अफरातफरी मच गई।

    Hero Image
    पाकुड़ में एसडीपीआई के ठिकानों पर ईडी का छापा, एमके फैजी की गिरफ्तारी के बाद एक्शन

    जागरण संवाददाता, पाकुड़। प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid In Pakur) की टीम ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पाकुड़ मुफस्सिल थाना के समीप सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यालय में छापेमारी की। टीम में शामिल करीब आधा दर्जन अधिकारियों ने सुरक्षा घेरे के बीच कार्यालय में पड़े दस्तावेजों को खंगाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की यह कार्रवाई एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोइद्दीन कुट्टी उर्फ एमके फैजी की गिरफ्तारी से जुड़ी है। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने एडीपीआई कार्यालय में ही प्रदेश अध्यक्ष हेंजला शेख से घंटों पूछताछ की। हेंजला पीएफआई का सक्रिय पदाधिकारी भी रह चुका है।

    दो इनोवा गाड़ियों से पहुंचे ईडी के अधिकारी

    ईडी की टीम अल सुबह ही दो इनोवा कार जेएच 01बीडब्ल्यू-5976 व जेएच 01डीएम-4471 से पाकुड़ पहुंची थी। मुफस्सिल थाना व मौलाना चौक के नजदीक एसडीपीआई कार्यालय पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने देखा कि कार्यालय बंद है। इसके बाद जवानों ने कार्यालय की घेराबंदी की।

    आसपास के इलाके में मच गई अफरातफरी

    करीब 45 मिनट के बाद एसडीपीआई का कार्यालय खोला गया। अधिकारियों ने कार्यालय में प्रवेश कर दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया। ईडी की कार्रवाई से आसपास में अफरातफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान मीडियाकर्मियों को दूर रखा गया।

    कार्यालय में प्रवेश करते समय एसडीपीआई के एक भी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद नहीं थे। एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हेंजला शेख को सूचना भिजवाई गई। हेंजला शेख दोपहर 12:55 बजे बाइक से उतरकर सीधे कार्यालय में प्रवेश किया। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने हेंजला से पूछताछ शुरू की।

    ईडी के अधिकारियों ने हेंजला से क्या पूछताछ की और किन-किन दस्तावेजों को खंगाला गया, यह पता नहीं चल पाया है।

    पाकुड़ कैसे पहुंची ईडी की टीम?

    बता दें कि ईडी ने तीन मार्च को एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के विरोध में बीते बुधवार को पाकुड़ में भी एसडीपीआई ने रैली निकाली थी। इसका नेतृत्व हेंजला ने किया था।

    संभावना व्यक्त की जा रही है कि एमके फैजी ने ही ईडी के अधिकारियों को बताया होगा कि पाकुड़ में एसडीपीआई का कार्यालय मौजूद है। इसके बाद ईडी ने कार्यालय में दबिश दी।

    ये भी पढ़ें- CBI-ED की जांच से पहले हरकत में नोएडा प्राधिकरण, चार कंसोर्टियम सहित 84 बिल्डरों को दिया 9 हजार करोड़ वसूली का नोटिस

    ये भी पढ़ें- बहुचर्चित चीनी मिल घोटाले में ED ने जब्त की 995.75 करोड़ रुपये की संपत्ति, बसपा सरकार के शासनकाल में हुआ था घोटाला

    comedy show banner
    comedy show banner