Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakur Polytechnic College में इन कोर्स के लिए एडमिशन शुरू, एक क्लिक में पढ़ लें पूरी अपडेट

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 03:40 PM (IST)

    Pakur Polytechnic College पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए लेटरल एंट्री से नामांकन शुरू हो गया है। यह मौका उन छात्रों के लिए है जिन्होंने गणित से इंटरमीडिएट पास किया। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई किया है। वहीं इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने की रुचि रखते हैं। नामांकन 20 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी।

    Hero Image
    Pakur Polytechnic College में इन कोर्स के लिए एडमिशन शुरू, एक क्लिक में पढ़ें सारी जानकारी

    संवाद सहयोगी, पाकुड़। पॉलिटेक्निक में शनिवार को डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश शुरू हो गया। यह उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिन छात्रों ने गणित के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है या मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई किया है और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने में रुचि रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे सीधे पाकुड़ पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेकर केवल दो वर्ष में कनिष्ठ अभियंता बनने की पात्रता पा सकते हैं।

    नामांकन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी

    पॉलिटेक्निक के नामांकन प्रभारी निखिल चंद्रा ने बताया कि आज के तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य में इंजीनियरिंग का क्षेत्र रोजगार में अपार संभावनाएं प्रदान करता है। पाकुड़ पॉलिटेक्निक इच्छुक छात्रों को उनके कैरियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सुलभ अवसर समर्पित है।

    उन्होंने कहा कि इच्छुक छात्र-छात्राएं को गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट या आईटीआई न्यूनतम 45 प्रतिशत मार्क्स से उत्तीर्ण होना चाहिए। नामांकन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगी। पाकुड़ पॉलिटेक्निक में दी जा रही कौशल योजना एवं उज्ज्वला मासिक योजना का लाभ भी चयनित योग्य उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 

    Jharkhand Assitant Teachers भर्ती परीक्षा की डेट जारी, यहां बनाए गए सेंटर; एक क्लिक में पढ़ें पूरी अपडेट

    Jharkhand School Timing: झारखंड के स्कूलों का टाइम बदला, पढ़ें अब कितने बजे से खुलेंगे सभी विद्यालय