Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ड्राइवर को झपकी लेना पड़ा भारी, दो ट्रकों में जबरदस्‍त भिड़ंत, चालक केबिन के परखच्‍चे उड़े

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 03:48 PM (IST)

    घटना गुरुवार सुबह पांच बजे की है। इस दौरान ट्रेलर और ट्रक के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर में दोनो चालक एवं एक उपचालक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि झपकी लगने के कारण ट्रक अनियंत्रित हुई और दुर्घटना घटी है।

    Hero Image
    आमने-सामने से आ रहे दोनों ट्रक आपस में भिड़े

    संवाद सूत्र,पाकुड़िया(पाकुड़)। पाकुड़िया से दुमका जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर गोपीनाथपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह ट्रेलर और ट्रक के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर में दोनो चालक एवं एक उपचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए । घटना 5 बजे सुबह की है। दुर्घटना में दोनो वाहनों के चालक केबिन के परखच्चे उड़ गए और एक चालक केबिन में दब कर करीब एक घंटे तक फंसा रहा जिसे केबिन के गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झपकी लगने की वजह से ट्रक हुआ बेकाबू

    सूचना मिलने के साथ पाकुड़िया पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुरहाट रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में घायल समस्तीपुर निवासी चालक संजीव राय (उम्र 26) का दाहिना हाथ एवं माथे पर गंभीर जख्मी हुआ है, समस्तीपुर के ही उपचालक पंकज कुमार महतो (उम्र 36) का बायां पैर टूट गया है,  जबकि उत्तर प्रदेश के ट्रेलर चालक जाबीद शेख (उम्र 25) को पेट में गंभीर जख्म हुआ है। बताया जाता है कि झपकी लगने के कारण ट्रक अनियंत्रित हुई और दुर्घटना घटी है।

    लोहे से लदा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त

    बीते सोमवार को भी गोड्डा से एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की खबर सामने आई थी। मेहरमा-ललमटिया के बीच बिछे राष्‍ट्रीय राजमार्ग 133 पर बलबड्डा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले विरामचक के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में लोहा लदा हुआ था और पलटने के कारण यह बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त भी हुआ था। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई आहत नहीं हुआ था। 

    यहां पढ़ें पूरी खबर- Godda: कड़ाके की ठंड से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

    इसी तरह से बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर बीते महीने हुए एक हादसे में गन्‍ने से लदा एक ओवरलोड ट्रक के पलट जाने से 36 वर्षीय लालमुनि देवी, उनकी आठ साल की बेटी बुच्ची, पांच वर्षीय नेहा और उसी गांव के लालबाबू के 7 साल के बेटे लाली की मौत हो गई थी।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- Bagha: गन्‍ने से ओवरलोड ट्रक पलटा, श्राद्ध से लौट रही महिला और 3 बच्‍चों की मौत, चालक फरार