Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के सामने मां की गला रेतकर हत्या, पीछे से किया पीड़िता पर जोरदार वार; इस वजह से मिली यह खौफनाक सजा

    By senha Edited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 15 Apr 2024 11:06 AM (IST)

    लोहरदगा में सेन्हा थाना क्षेत्र के कुंदगड़ी भेसलेटा टाड़ में एक महिला की उसकी बेटी के सामने ही गला रेतकर हत्‍या कर दी गई। महिला उस दौरान गन्‍ने के खेत में अपनी बेटी और अन्‍य मजदूरों के साथ काम कर रही थी। हत्या के पीछे का कारण मूकबधिर नाबालिग बेटी को घर से निकालकर दुष्कर्म के मामले में गांव के ही दो नाबालिग पर प्राथमिकी दर्ज कराना है।

    Hero Image
    महिला मजदूर के शव को देखते सेन्हा थाना पुलिस के जवान।

    संवाद सूत्र, जागरण, सेन्हा (लोहरदगा)। सेन्हा थाना क्षेत्र के कुंदगड़ी भेसलेटा टाड़ स्थित गन्ने की खेत में बेटी एवं अन्य मजदूरों के साथ काम कर रही महिला मजदूर की हत्या गला रेतकर कर दी गई। रविवार को दिन दहाड़े हत्या की इस जघन्य घटना के गवाह मृतक की बेटी के साथ अन्य मजदूर बने हैं। जिनके सामने तीन की संख्या में आए अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला की गला रेतकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुपके से पीछे से अपराधियों ने किया वार

    धारदार हथियार से लैस बेखौफ तीन अपराधियों ने कुंदगड़ी गांव निवासी स्वर्गीय बिमला मांझी के पत्नी कलावती देवी की गला काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। इससे पहल गन्ने की खेत में आए अपराधी कलावती देवी को पीछे से वार किया, फिर गला रेतकर मार डाला।

    बताया जाता है कि अर्जुन उरांव के खेत में कलावती देवी अपनी बेटी एवं अन्य मजदूरों के साथ मिलकर मजदूरी का काम कर रही थीं। इसी क्रम में कलावती देवी के गांव के तीन अपराधी वहां पहुंचे और चुपके से महिला के ऊपर पीछे से वार कर दिया।

    शव को देखते सेन्हा पुलिस जवान

    इस वजह से हत्‍या को दिया गया अंजाम

    मृतक के स्वजन बताते हैं कि कलावती देवी की हत्या के पीछे का कारण मूकबधिर नाबालिग बेटी को घर से निकालकर दुष्कर्म के मामले में गांव के ही दो नाबालिग पर प्राथमिकी दर्ज कराना है।

    आरोपित दोनों नाबालिग वर्तमान समय में बाल सुधार गृह में बंद है, स्वजनों ने बताया कि दुष्कर्म के आराेपित नाबालिग के स्वजन विनोद मांझी, अशोक उरांव एवं काशी महतो ने गन्ना खेत में काम कर रहे बेटी और अन्य मजदूरों के बीच में पहुंचकर महिला मजदूर कलावती देवी की हत्या कर दिया।

    अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापामारी

    मामले की जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस सह सेन्हा थाना प्रभारी वेदांत शंकर को मिलने के बाद पुअनि अविनाश राम दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    पुअनि अविनाश राम का कहना है कि पुरानी रंजिश में कलावती देवी हत्या गला रेतकर कर दिया गया है। अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रखी है।

    ये भी पढ़ें: 

    Jharkhand News: स्कूल के सामने आत्महत्या करने वाले छात्र की मौत, पिता ने तनाव को बताया था वजह

    Jharkhand News: प्‍यार, शादी, धोखा... लड़की से शादी कर बना पहले बना घर जमाई, फिर रातोरात हुआ फरार