Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: प्‍यार, शादी, धोखा... लड़की से शादी कर बना पहले बना घर जमाई, फिर रातोरात हुआ फरार

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 05:48 PM (IST)

    दुमका में एक माता-पिता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। एक युवक इनकी बेटी से शादी कर कुछ दिनों तक घर जमाई बनकर रहने के बाद फरार हो गया है। दंपती ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपित युवक को पकड़ने में नाकामयाब रही ।

    Hero Image
    शादी के बाद चकमा देकर युवक हुआ फरार।

    जागरण संवाददाता, दुमका। पहले किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया। शादी कर कुछ दिन तक साथ रहा और इसके बाद चकमा देकर फरार हो गया। नगर थाना की पुलिस ने मामला भी दर्ज किया, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपित तक नहीं पहुंच सकी। किशोरी के माता पिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों के दर-दर भटकने को मजबूर है। पिता ने चुनाव के बाद आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाति छुपाकर प्रेम ने की शादी

    दरअसल, दुधानी के मेहतरपाड़ा निवासी नारायण हरि की बेटी की दोस्ती वर्ष 2022 में देवघर के मोहनपुर निवासी प्रेम यादव से हुई। प्रेम ने जाति छुपाकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया।

    18 सितंबर, 2022 को प्रेम ने नेशनल स्कूल के पीछे काली मंदिर में उसकी मांग भर दी। जब इस बात का स्वजन को पता चला तो थाना गए। पुलिस ने रिश्ते को मंजूर करने की सलाह देकर लौटा दिया।

    बिन बताए ससुराल से भागा युवक

    इसके बाद प्रेम ससुराल में दामाद बनकर रहने लगा। इस बीच परिजन से बात कर बेटी के साथ मारपीट करने लगा। घरवालों ने बेटी को छोड़ने का दबाव बनाया। पांच फरवरी 23 को वह कुछ बताए ही ससुराल से भाग गया।

    नगर थाना की पुलिस ने मामला भी दर्ज किया, लेकिन आज तक आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास नहीं किया। पिता का कहना है कि एसपी और डीआइजी से फरियाद लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिला। अब आरोपित केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। न्याय के लिए चुनाव के बाद परिवार समेत आमरण अनशन करेंगे।

    ये भी पढ़ें:

    KYC के लिए अब किसानों को नहीं करना पड़ेगा भागदौड़, घर बैठे हो जाएगा काम; लिया गया ये फैसला

    रेलवे ने टाटा स्टील को दे दिया यह प्रस्ताव, कहा- सड़क मार्ग से नहीं मालगाड़ियों से भेजें अपना सामान