Updated: Tue, 09 Apr 2024 11:59 AM (IST)
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने टाटा स्टील के अधिकारियों से मुलाकात की। रेलवे ने कंपनी प्रबंधन को प्रस्ताव दिया है कि वे इस क्षमता को और बढ़ाएं और सड़क मार्ग के बजाए मालगाड़ी से अपना माल भेजे उनकी रैक उपलब्धता की डिमांड रेलवे पूरी करने को तैयार है। इसके साथ ही दोनों पक्षों में नए वित्तीय वर्ष के नए लक्ष्य पर भी चर्चा की।
जासं, जमशेदपुर। टाटा स्टील ने बीते वित्तीय वर्ष 3000 रैक के माध्यम से तैयार स्टील को दूसरे शहरों में भेजा। रेलवे ने कंपनी प्रबंधन को प्रस्ताव दिया है कि वे इस क्षमता को और बढ़ाएं और सड़क मार्ग के बजाए मालगाड़ी से अपना माल भेजे, उनकी रैक उपलब्धता की डिमांड रेलवे पूरी करने को तैयार है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टाटा स्टील से रेलवे के अधिकारी ने की मुलाकात
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (माल भाड़ा) दयानंद सोमवार सुबह टाटा स्टील के अधिकारियों से मिले और उन्हें यह प्रस्ताव दिया।
मुलाकात के दौरान टाटा स्टील के लाॅजिस्टिक हेड एएन ठाकुर व अजीत वर्मा से मुलाकात के दौरान कंपनी द्वारा गुड्स लोडिंग पर भी चर्चा की। इसके अलावा मुख्य वाणिज्य प्रबंधक टाटानगर रेलवे स्टेशन में माल गोदाम, पार्सल, टिकट बुकिंग केंद्र का भी जायजा लिया।
अधिकारियों ने इस विषय पर भी की चर्चा
वहीं, उन्होंने बीते वित्तीय वर्ष टाटानगर से वार्षिक लक्ष्य की तुलना में लोडिंग क्षमता में हुई लगभग पांच अधिक बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर करते हुए पार्सल व माल गोदाम से और अधिक लोडिंग करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही नए वित्तीय वर्ष के नए लक्ष्य पर भी चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने टाटानगर स्टेशन पर बन रहे नए फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट सहित यात्री सुविधा से जुड़े अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सौकत मित्रा, टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक अभिषेक सिंघल, सीसीआइ अंजनी राय, संतोष प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।