Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित हुए विद्या मंदिर इंटर कालेज के टापर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 08:59 PM (IST)

    विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के टॉपर सम्मानित ...और पढ़ें

    Hero Image
    राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित हुए विद्या मंदिर इंटर कालेज के टापर

    राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित हुए विद्या मंदिर इंटर कालेज के टापर

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा के 10वीं और 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।विद्या विकास समिति झारखंड ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह 2022 का आयोजन किया गया। जहां विद्या भारती के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्याली राम और जगन्नाथपुर के एसडीओ सहित विद्या भारती विद्यालयों के कई पूर्व छात्र जो अभी यूपीएससी और जेपीएससी की परीक्षाओं में सफल हुए हैं उनके द्वारा राज्य भर के विद्या भारती विद्यालयों के टॉप टेन भैया-बहनों के साथ महाविद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें महाविद्यालय और लोहरदगा जिले में 12वीं विज्ञान में टॉप करने वाले सुभाष कुमार असुर, महाविद्यालय और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अनुष्का सिंह एवं महाविद्यालय में तृतीय और जिले में सप्तम स्थान प्राप्त करने वाले की ईशानी मुखर्जी शामिल हैं। वहीं 12वीं कला संकाय के लिए सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में महाविद्यालय में प्रथम और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले संतोष कुमार, महाविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रीति उरांव और महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली राखी पन्ना शामिल रही। सभी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंटकर सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया गया। मौके पर इन विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी अंग वस्त्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य उत्तम मुखर्जी को भी सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें