Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2020 06:17 AM (IST)

    लोहरदगा में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

    रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में शुक्रवार को मौसम में बदलाव हो गया। रिमझिम बारिश के साथ ही मौसम सुहाना हो गया है। प्री-मानसून बारिश को लेकर किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि मानसून दरवाजे पर खड़ा है। कभी भी जोरदार बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर किसानों के चेहरे खिल रहे हैं। किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। खेतों को तैयार करते हुए बिचड़ा तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। सरकार की ओर से अब तक खाद-बीज वितरण करने की कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई है। ऐसे में किसानों को बाजार से ही महंगे दाम में बिना किसी अनुदान के बीज खरीदना पड़ रहा है। बीज की बिक्री को लेकर भी कोई नियंत्रण दिखाई नहीं दे रहा है। बाजार में अलग-अलग ब्रांड के हाइब्रिड बीज उपलब्ध हैं। किसानों को हर साल सरकारी स्तर से बीज उपलब्ध होता था। अब तक सरकारी स्तर से कोई पहल दिखाई नहीं दी है। शहरी क्षेत्र में मानसून से पहले सफाई अभियान को गति देने की कोई कोशिश नहीं हुई है। जिसके कारण ज्यादातर क्षेत्रों में नालियां जाम पड़ी हुई है। लोगों को हल्की बारिश में ही दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कच्ची सड़कों का हाल बुरा होना शुरू हो चुका है। पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की चिता बढ़ चुकी है। उत्पाद बेच कर अपना गुजारा करने वाले लोगों के लिए बरसात का मौसम उनकी रोजगार के मंदी का मौसम होता है। ऐसे में उनके लिए रोजगार की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। खरीफ आच्छादन और उत्पादन को लेकर अब तक कोई भी आंकड़ा कृषि विभाग तय नहीं कर सका है। वजह साफ है कि कृषि विभाग की ओर से इसके लिए ना तो कोई कार्यशाला आयोजित की गई और ना ही कोई प्रयास सरकार की ओर से हुआ है। ऐसे में कृषि विभाग पिछले साल के आंकड़े को ही इस साल खरीफ आच्छादन को लेकर मानकर चल रहा है। आने वाले दिनों में बेहतर बारिश की उम्मीद की जा रही है। जिससे कि खरीफ का उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें