Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime News : लोहरदगा में दिवाली की रात बदमाशों का तांडव, लूटपाट के बाद की फायरिंग; महिला को लगी गोली

    लोहरदगा में दिवाली की रात बदमाशों ने जुआ के अड्डे पर जमकर उत्पात मचाया। बारीडीह गांव में जुआ के अड्डे पर पहले लूटपाट की। जुआ के अड्डे से दो हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए। इसके बाद विरोध करने पर एक व्यक्ति को जमकर पीटा। जानकारी के मुताबिक बदमाशों की संख्या तीन से चार की सख्या में बताई जा रही है।

    By Vikram ChouhanEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 13 Nov 2023 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    लोहरदगा में दिवाली की रात बदमाशों का तांडव

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा में दिवाली की रात बदमाशों का तांडव देखने को मिला। कुडू थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में जुआ के अड्डे पर जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने जुआ के अड्डे से दो हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए। साथ ही लूटपाट का विरोध करने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

    तीन से चार की संख्या में थे बदमाश

    बताया जा रहा है कि बारीडीह में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान वहां पर तीन-चार की संख्या में अपराधी पहुंचे, जिसमें से एक अपराधी के पास देसी बंदूक था। अपराधियों ने जुआ अड्डा में लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की। अपराधियों ने दो लोगों से मोबाइल फोन भी छीन लिए।

    एक अपराधी ने गोली चला दी, जिससे स्थानीय निवासी महिला कैरी उरांव (50 वर्ष) घायल हो गई और वहीं पर गिर गई। गोली की घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

    ग्रामीणों की भीड़ जुटने के बाद भागे बदमाश

    ग्रामीणों की भीड़ लगती देख बदमाश वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंच मामले की जांच की।

    इस घटना के बारे में एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: इश्क का ऐसा अंजाम! दो बीवियों वाले पति का उतरा प्यार का भूत, पहली पत्नी से मिलने पर ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Politics : 'चुनाव लड़ने से इनकार नहीं', हेमंत सोरेन के मंत्री ने इस सीट को लेकर कह दी बड़ी बात