इधर BJP में रघुवर की एंट्री, उधर NDA को चुनाव बाद फिर लगा झटका; लोहरदगा से AJSU प्रत्याशी रहीं नीरू ने छोड़ी पार्टी
Jharkhand News लोहरदगा से एनडीए की आजसू पार्टी प्रत्याशी रही नीरू शांति भगत ने मंगलवार को आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को अपना इस्तीफा भेजा है। नीरू शांति भगत ने अपने पत्र में कहा है कि वे बिना किसी राग-द्वेष और भेदभाव के आजसू पार्टी से इस्तीफा दे रही हैं।
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। विधानसभा चुनाव 2024 में लोहरदगा से एनडीए से आजसू पार्टी प्रत्याशी रही आंदोलनकारी पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने मंगलवार को आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को अपना इस्तीफा भेजा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैं झारखंड आंदोलनकारी, लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत बिना किसी राग-द्वेष और भेदभाव के आजसू पार्टी के सभी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।'
उन्होंने पार्टी सुप्रीमो को भेजे इस्तीफा में यह भी लिखा कि आजसू पार्टी ने उन्हें एक झारखंड आंदोलनकारी की पत्नी के रूप में जो मान सम्मान और प्यार दिया, उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हैं। नीरू शांति भगत ने अपने पत्र के माध्यम से पार्टी को एक सलाह भी दी।
बोल-चाल में सुधार लाने की दी सलाह
- नीरू ने लिखा कि आजसू को एक छोटी सी सलाह भी देना चाहूंगी कि पार्टी के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को अपनी बोल-चाल, बात-व्यवहार और लेखनी में भद्रता और सौम्यता लाने का प्रशिक्षण जरूर दें। यह आजसू पार्टी के लिए हितकारी होगा।
- अंत में नीरू ने लिखा कि इसके साथ मिठास के पर्व मकर संक्रांति की आपको ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने आजसू परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
- बता दें कि हाल ही में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने झारखंड में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इसके बाद एनडीए को बड़ा झटका लगा है।
गिरिडीह सांसद पर मुकदमा करने पर आजसू का प्रदर्शन
इसके अलावा, आजसू से जुड़ी एक अन्य खबर की बात करें तो धनबाद में पार्टी के कार्यकताओं ने एक मामले को जमकर बवाल काटा। दरअसल, पार्टी का आरोप था कि कोयला माफिया द्वारा गिरिडीह सांसद पर झूठा मुकदमा कराया गया और आजसू का कार्यालय जलाया गया।
इसके विरोध में सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर जिला आजसू पार्टी ने एकदिवसीय धरना दिया। अध्यक्षता युवा आजसू पार्टी के प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो ने एवं संचालन महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह ने किया।
हीरालाल महतो ने कहा कि जिस प्रकार एके राय एवं विनोद बिहारी महतो ने कोयला माफिया का विरोध किया था, उसी प्रकार का आंदोलन झारखंड में सुदेश महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार कोयला माफिया और आउटसोर्सिंग कंपनी के गुंडों को संरक्षण दे रही है। पप्पू सिंह ने कहा कि आजसू कार्यालय में आगजनी एवं तोड़फोड़ करने वालों की अविलंब गिरफ्तारी हो एवं हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाए।
इसके अलावा गिरिडीह सांसद पर किया गया झूठा मुकदमा को जल्द वापस लिया जाए नहीं तो आजसू पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
मौके पर केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, रिंकू महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, नरेश महतो, केंद्रीय सचिव सुभाष रवानी, प्रमोद चौरसिया, कुल्लू चौधरी, रतिलाल महतो आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव ने झारखंड में NDA के साथ कर दिया 'खेल', चुनाव के बाद आजसू को लगा बड़ा झटका
झारखंड में चुनावी हार से NDA में बढ़ी तकरार! आजसू ने BJP पर फोड़ा ठीकरा, उठाए कई सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।