Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की गिरफ्त में आ रहे लोहरदगा के बच्चे, व्हाइटनर बेच रहा था दुकानदार; प्रिंसिपल की शिकायत पर गिरफ्तार

    लोहरदगा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्कूली बच्चों को नशीला पदार्थ बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंडरा की प्रधानाध्यापिका मनोरमा अगस्टिन ने दुकानदार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दुकानदार का नाम भोलू साहू है। भंडरा थाना पुलिस ने भोलू साहू के दुकान में छापेमारी कर छह व्हाइटनर बरामद किया।

    By Bhandra lohardaga Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 02 Mar 2025 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    भंडरा थाना पुलिस द्वारा जब्त किया गया व्हाइटनर। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा)। लोहरदगा जिला के भंडरा थाना पुलिस ने रविवार को स्कूली बच्चों को नशीला पदार्थ बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंडरा की प्रधानाध्यापिका मनोरमा अगस्टिन के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वाले भंडरा निवासी बसंत साहू के पुत्र भोलू साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि विगत 28 फरवरी 2025 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंडरा में दो नाबालिग विद्यालय अवधि में कोरेक्स इरेज एक्स व्हाइटनर का नशा कर बदहवास स्थिति में स्कूल के शौचालय में पड़े हुए मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी सूचना मवि भंडरा की प्रधानाध्यापिका मनोरमा अगस्टिन ने भंडरा थाना पुलिस को दी थी। प्रारंभ अनुसंधान में दोनों नाबालिगों द्वारा भंडरा मुख्य पथ स्थित भोलू उर्फ कमल किशोर साहू की दुकान से 90 रुपये में कोरेक्स इरेज एक्स व्हाइटनर एवं सुतली खरीदने की जानकारी मिली थी।

    पुलिस ने बरामद किया व्हाइटनर

    जिसके बाद भंडरा थाना पुलिस ने भोलू साहू के दुकान में छापेमारी कर छह व्हाइटनर बरामद किया। साथ ही स्कूल से दोनों नाबालिग बच्चों उपयोग किए गए व्हाइटनर और सुतली को भी जब्त कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए भोलू साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया आरोपित के विरुद्ध भंडरा थाना में जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन एक्ट) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

    साथ ही उन्होंने कहा कि भंडरा थाना क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री करते पकड़ा जाता है, तो ऐसे व्यक्तियों पर सख्त रुप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    सोनारी में महिला की जमीन पर बिल्डर ने गिराया मकान निर्माण सामग्री, विरोध पर मारपीट

    वहीं, दूसरी ओर जमशेदपुर के सोनारी नया लाइन निवासी अनुसूचित जनजाति की चंपा देवी का परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। एक बिल्डर घर खाली करने की धमकी दे रहा है। घर की जमीन पर मकान निर्माण सामग्री गिरा दी गई है।

    विरोध पर महिला और उसके पति धनेश्वर सिंह की पिटाई कर दी गई। मामले की शिकायत सोनारी थाना, उपायुक्त, एसडीओ कार्यालय और अनुसूचित जनजाति आयोग को लिखित रूप से दी है।

    शिकायत में बताया कि सोनारी नया लाइन में उसका पुश्तैनी मकान है। जो टाटा स्टील से उसके दादा ससुर के नाम पर आवंटित है। 24 फरवरी से शैलेश जैन उर्फ शेरू, दर्शन जैन एवं बसंत अग्रवाल घर में आकर धमकी दे रहे हैं कि मकान उन्होंने खरीद लिया है और मकान जल्दी खाली करो।

    फिर 26 फरवरी को उसके घर आए और उनके साथ गाली-गलौज की। इस दौरान उनका गला भी दबा दिया। 

    यह भी पढ़ें-

    CM हेमंत के मंत्री के पास पहुंचा हाई कोर्ट का नोटिस, 6 सप्ताह के भीतर जवाब देने का आदेश; चुनाव से जुड़ा है मामला

    अब गर्मी में बिजली कटने का झंझट खत्म! रांची वासियों को मिली नई खुशखबरी, विद्युत विभाग ने कर दिया बड़ा काम