Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक कुल्हाड़ी से तीन हत्या... बेटे ने पिता की हत्या कर भाभी का काटा गला; बचाने आए लोगों पर भी किया वार

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 08:26 PM (IST)

    झारखंड के लातेहार से दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक बेटे ने पहले पिता की हत्या की। उसके बाद भाभी और एक अन्य रिश्तेदार को कुल्हाड़ी से काट डाला। वहीं चचेरे भाई व भाभी को भी घायल कर दिया। घटना की सूचना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई में जुटी है।

    Hero Image
    एक कुल्हाड़ी से तीन हत्या... बेटे ने पिता की हत्या कर भाभी का काटा गला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गारू (लातेहार)। लातेहार के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत डबरी गांव में रविवार की रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी परिवार के युवक रंजन उरांव ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में आरोपित युवक के पिता सूरज उरांव, भाभी अनुपमा देवी और एक अन्य रिश्तेदार मंसूरिया देवी शामिल हैं। तीनों की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है। इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    क्या है पूरा मामला

    जानकारी के अनुसार, आरोपित ने रविवार की रात शराब पी रखी थी। वह नशे में था। इसी बीच किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। इसके बाद रंजन ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर पहले अपने पिता सूरज उरांव की हत्या कर दी।

    इसके बाद उसने अपनी भाभी अनुपमा देवी और एक अन्य रिश्तेदार मंसूरिया देवी को काट डाला। इस घटना में अनुपमा का सिर धड़ से अलग हो गया।

    इसी दौरान उसने अपने चचेरे भाई अमलेश उरांव और उसकी पत्नी हीरामनी देवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। गारू के थाना प्रभारी सोनू कुमार के अनुसार पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें-

    ... क्‍योंकि आप हैं लोकतंत्र के अभिन्‍न अंग, प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा आमंत्रण पत्र; मतदान करने जरूर पहुंचे

    Jharkhand Accident News: पश्चिमी सिंहभूम में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक ने तीन को कुचला; मौके पर हुई मौत