Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: लातेहार में जंगली हाथियों का उत्पात, गजराज ने किसानों की उड़ाई नींद; तैयार फसलों को किया बर्बाद

    By Utkarsh PandeyEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:35 PM (IST)

    लातेहार के गांवों में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। सोमवार रात हाथियों के झुंड ने माल्हन केकराही और मरमर में तैयार फसलों को क्षति पहुंचाई है। फसल बर्बाद होने से ग्रामीणों चिंतित हैं। बताया जा रहा है कि फसल लगभग तैयार हो चुकी थी। वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद मुखिया जतरू कुमार मुंडा पीड़ितों के घर पहुंच सांत्वना दी।

    Hero Image
    लातेहार में जंगली हाथियों का उत्पात, गजराज ने किसानों की उड़ाई नींद; तैयार फसलों को किया बर्बाद

    संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार)। लातेहार के चंदवा प्रखंड के माल्हन पंचायत में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया। सोमवार की रात जंगली हाथियों के समूह ने पंचायत के माल्हन, केकराही और मरमर में खेतों में तैयार हो रही धान की फसलों को क्षति पहुंचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, गांव पहुंचे जंगली हाथियों ने भीम गंझू, लालजी गंझू, अर्जून गंझू, लंगड़ा गंझू, पुजरा गंझू, शिबू लोहरा, बुधन लोहरा का खेत में लगभग तैयार हो चुकी धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मंगलवार को मुखिया जतरू कुमार मुंडा गांव पहुंचे और हाथी पीड़ितों से मिल सांत्वना दी।

    गांव में जंगली हाथियों का प्रवेश शुरू

    ग्रामीणों ने मुखिया को बताया कि अंधेरा होते ही फिर गांव में जंगली हाथियों का प्रवेश शुरू हो गया है। मानसून की अनिश्चिता और अनियमितता के बीच उनलोगों ने बड़ी मेहनत से कर्ज लेकर खेती की। अब जब फसलें तैयार हो रही है। वो धान काटकर भंडारण की तैयारी में जुटे भी नहीं हैं कि जंगली हाथियों का उत्पात शुरू हो गया।

    आखिर वो करें तो क्या करें ? विभाग को चिंता ही नहीं। यदि वन विभाग के पदाधिकारी जल्द से जल्द उचित कदम नहीं उठाते हैं तो उनकी तैयार फसलों को जंगली हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया जाएगा, जिसका असर उनके जीविकोपार्जन पर पड़ेगा।

    उचित मुआवजा राशि दिलाई जाएगी- मुखिया

    ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद मुखिया श्री मुंडा ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिन-जिन किसानों की फसलो को जंगली हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। विभाग से संपर्क कर उन्हें उचित मुआवजा राशि दिलाई जाएगी।

    इसके लिए जंगली हाथी पीड़ित किसानों को विभाग के नाम संबंधित आवेदन जमा करने की बात कही। मौके पर दिलीप गंझू, भीम गंझू, हरिवंश गंझू समेत अन्य मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी सुरंग से कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर, आस लगाए बैठे झारखंड के 15 परिवार

    यह भी पढ़ें: Hazaribagh News : टेंट हाउस में लगी भीषण आग, छह साल की बच्ची की मौत, झुलसने से दो की हालत नाजुक