Move to Jagran APP

Hazaribagh News : टेंट हाउस में लगी भीषण आग, छह साल की बच्ची की मौत, झुलसने से दो की हालत नाजुक

हजारीबाग में एक टेंट हाउस में सोमवार रात भीषण आग लग गई। इस दौरान परिवार बुरी तरह फंस गए। आग में झुलसने से दो की हालत नाजुक है। वहीं छह साल की बच्ची की जान चली गई है। टेंट हाउस ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि फर्स्ट फ्लोर में टेंट हाउस के संचालक का परिवार फंस गया।

By Vikash SinghEdited By: Shashank ShekharPublished: Tue, 28 Nov 2023 02:14 PM (IST)Updated: Tue, 28 Nov 2023 02:14 PM (IST)
टेंट हाउस में लगी भीषण आग, छह साल की बच्ची की मौत, झुलसने से दो की हालत नाजुक

जागरण संवाददाता, हजारीबाग। शहर का भीड़ -भाड़ वाला इलाका मालवीय मार्ग में गायत्री टेंट हाउस में सोमवार रात करीब आठ बजे आग लग गई। टेंट हाउस ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पहले तल्ले में टेंट हाउस के संचालक अंजन विश्वकर्मा का पूरा परिवार फंस गया।

loksabha election banner

इसमें छह साल की बच्ची अन्नु कुमारी की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, नीरज और रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हैं। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को इलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं, आठ माह की बच्ची अन्वी को आग और धुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया। उसका इलाज भी अरोग्यम हास्पिटल में चल रहा है। परिवार के बुजुर्ग सदस्य अंजन विश्वकर्मा भी सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। टेंट हाउस में लगी आग चंद मिनटों में धधकने लगी।

देखते ही देखते पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से ऊपर में फंसे लोग नीचे नहीं आ सके। आग का कारण शॉर्ट सर्किट या फिर घर में जलाया गया दीपक व कैंडल हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है।

सटे घर की छत पर चढ़कर लोगों ने की मदद

रात करीब आठ बजे टेंट हाउस दुकान के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी। इसके करीब आधा घंटा के बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा। 15 मिनट में आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक धुआं पूरे भवन फैल चुका था। बचाव के लिए 20-25 लोग टेंट हाउस के भवन से सटे दूसरे मकान में चढ़ गए।

दीवार में छेद कर धुआं निकालने की कोशिश की। इसके बाद फर्स्ट फ्लोर पर बालकनी के ग्रिल को तोड़ा गया। ग्रिल टूटते ही बाहर से सीढ़ी लगाकर लोगों ने अंदर प्रवेश किया। धुएं से बेहोश लोगों को बाहर लगी जेसीबी के बकेट में डालकर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। पूर्व उपमहापौर आनंद देव समेत कई लोग लगातार मदद में लगे रहे।

अस्पताल में दिखी अराजक स्थिति

मरीजों को आनन-फानन अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां अराजक स्थिति दिखी। इलाज के लिए सिर्फ एक चिकित्सक मौजूद थे। उन्होंने भी इलाज के पहले ही मरीज को रेफर कर दिया। इमरजेंसी के ओपीडी में बैठे चिकित्सक को विधायक मनीष जायसवाल ने अव्यवस्था के लिए फटकार लगाई।

एक आरोपित चोरी करने घुस गया, धराया

एक तरफ दुकान में आग लगी तो बड़ी संख्या में लोग बचाव में जुट गए। वहीं, एक व्यक्ति चोरी के इरादे से अंदर घुस गया। उसने गहना और पैसे तक निकाल लिए।

हालांकि, लोगों ने उसे मौके से पकड़ लिया। उसने अपने अंडर पैंट में चोरी का पैसा डाल रखा था। लोगों ने पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: 'कॉल गर्ल्स का शौक' जेब पर पड़ रहा भारी, अधेड़ से लेकर बूढ़े भी गंवा रहे पैसे; जांच में चौंकाने वाले खुलासे

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: 1 दिसंबर को 59वां स्थापना दिवस मनाएगी BSF, समारोह को लेकर तैयारियां तेज; गृह मंत्री हो सकते हैं मुख्य अतिथि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.