Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: राहगीर को कुचलकर चालक हुआ फरार, पुलिस कर रही जांच

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:24 PM (IST)

    लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच 39 पर सिसकरिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने नाजिर खां नामक एक राहगीर को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान उसके परिजनों ने की जिन्होंने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

    Hero Image
    राहगीर को कुचल वाहन चालक हुआ फरार। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार)। एनएच 39 पर स्थित थाना क्षेत्र के सिसकरिया मोड़ के समीप एक राहगीर को कुचलकर वाहन चालक फरार हो गया। इस दुर्घटना में मृत व्यक्ति का शरीर बुरी तरह पिस गया।

    कयास लगाया जा रहा है कि राहगीर वहां से गुजर रहा था। इसी दौरान तेज गति से गुजर रहे वाहन चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वाहन की चपेट में आने के कारण अज्ञात शख्स सड़क पर गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वाहन चालक उसे कुचलते हुए वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद चंदवा थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

    इंटरनेट मीडिया व स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के बाद मृतक के स्वजन चंदवा थाना पहुंचे और शव की पहचान नाजिर खां (पिता स्व. रज्जाक खा, अरहरा, हेरहंज) के रूप में की।

    जानकारी के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। हालांकि, वह घटनास्थल कैसे पहुंचा इसे लेकर तहर-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Chaibasa Murder Case: पांच अपराधियों ने मिलकर की थी सुमित की हत्या, खून के धब्बे लगी शर्ट पुलिस ने की बरामद

    यह भी पढ़ें- गम्हरिया में कमरे में मिला युवक का खून से लथपथ अधजला शव, कुछ दिन पहले किराए पर लिया था मकान

    comedy show banner
    comedy show banner