Latehar News: स्कूल में प्रताड़ित करता था शिक्षक,नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शिक्षक की प्रताड़ना से आहत होकर कक्षा आठवीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा के परिजनों ने गांव के स्कूल के शिक्षक सत्येंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

संवाद सूत्र, लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात कक्षा आठवीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा के परिजनों ने गांव के स्कूल के शिक्षक सत्येंद्र यादव पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
परिजनों ने बताया कि स्कूल का शिक्षक सत्येंद्र यादव उस पर गलत नीयत रखता था और कई तरह से उसे प्रताड़ित करता था। उसके साथ गलत हरकत करता था। प्रताड़ना से छात्रा ने काफी परेशान थी।
इस घटना के बाद गांव में तनाव है और शनिवार को बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच कर ग्रामीण हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची।
आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतका की मां का आरोप है कि स्कूल के पारा शिक्षक सत्येंद्र यादव उनकी बेटी को गलत तरीके से छूता था और गलत शब्दों का प्रयोग करता था। इससे छात्रा काफी आहत थी।
इसी कारण उसने यह कदम उठाया है। मां के बताया कि शिक्षक की प्रताड़ना के कारण बेटी दो-तीन दिनों से अपसेट चल रही थी। वह ट्यूशन भी नहीं जा रही थी। उसने इसकी जानकारी मुझे दी थी।
बेटी 900 रुपए लेकर स्कूल गई थी तो टीचर ने गलत तरीके से पैसे के बारे में पूछा था। शुक्रवार को मैं स्कूल पहुंची और शिक्षक से इस संबंध में बात की तो उसने मेरे साथ भी गाली-गलौच की।
शाम में वापस घर गई तो पाया कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गांव वालों ने पूरे मामले की गहनता से जांच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।