Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब झारखंड पुलिस का जलवा, बहुत हुआ साइबर अपराधियों का खेल; Cyber सेल की मदद से तीन साइबर ठगों को धर दबोचा

    By Utkarsh PandeyEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 06:14 PM (IST)

    Jharkhand News सिर्फ झारखंड ही नहीं देशभर में साइबर अपराधी कई लोगों से लाखों लूट रहे हैं। फिर भी पुलिस के हाथ ये अपराधी नहीं लग पाते हैं। ऐसे में झारखंड में लातेहार थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने साइबर सेल को मिली मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन साइबर ठगों को लातेहार चंदनडीह के एक किराये मकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    अब झारखंड पुलिस का जलवा, Cyber सेल की मदद से तीन साइबर ठगों को धर दबोचा

    जागरण संवाददाता, लातेहार। लातेहार थाना पुलिस ने साइबर सेल को मिली मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन साइबर ठगों को लातेहार चंदनडीह के एक किराये मकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) पर साइबर ठगी का एक मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में तेलंगाना के एक व्यक्ति सोसैय्या वेंकट सिंह से तीन हजार रूपये की ठगी की गयी थी।

    साइबर ठगों की लोकेशन का चला पता

    पुलिसिया अनुसंधान में पाया गया कि इस घटना में शामिल साइबर ठगों का लोकेशन लातेहार थाना के चंदनडीह मुहल्ला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इस दल में साइबर सेल के भी लोग शामिल थे।

    लोकेशन के आधार पर चंदनडीह मुहल्ले के एक मकान में छापेमारी की गई। वहां तीन साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े। साइबर ठगों में आनंद कुमार (20), सूलीचंद कुमार (23) और छोटू कुमार का नाम शामिल है। तीनों बिहार के थाना बरबिघा, शेखपुरा के रहने वाले है।

    आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा

    एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसके लिए बिहार के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पास से 29 मोबाइल, 25 सिम कार्ड, पांच मोबाइल चार्जर, एक एक्सटेंशन बोर्ड व एक नया इनवेलप का बंडल बरामद किया है। इसके अलावा दो अन्य कॉपी भी बरामद किये गये हैं।

    इन कॉपियों में साइबर ठगी से संबंधित लेखा-जोखा अंकित है। एसपी ने बताया कि ठग सिम कार्ड बदल-बदल कर ठगी करते थे, ताकि उनकी लोकेशन का पता नहीं चल सके। इस छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार मिश्र, पुअनि गौरव सिंह, राज रोशन सिंह, मोहम्मद शाहरुख व देवानंद कुमार, साइबर सेल के सुरेश सिंह और विक्रम वीरेंद्र कुमार के अलावा लातेहार थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

    ये भी पढ़ें -

    Hazaribagh News: सरकार की नीतियों के खिलाफ डीलर संघ ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, हड़ताल करने की दी धमकी

    Dheeraj Sahu Case: राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान से झड़ते नोटों के बंडल, कांग्रेस पार्टी कब देगी इन सवालों के जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner