Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: अब इस जगह भी मिल रहा मंईयां सम्मान योजना का पैसा, महिलाओं के लिए आई खुशखबरी

    मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपये के लिए बैंकों में भटक रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। पोटका में अधिकारियों ने बताया कि इस बार बैंक की बजाय पोस्ट ऑफिस में पैसा आया है। महिलाओं को सलाह दी गई है कि यदि उनके पोस्ट ऑफिस में खाता है तो वे अपने खाते की जांच करें। कई महिलाओं के पोस्ट ऑफिस खातों में रुपये आ गए हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 04 Apr 2025 09:17 AM (IST)
    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना को लेकर खुशखबरी (जागरण)

    संवाद सूत्र, बरवाडीह/ पोटका। Jharkhand News: 20 दिनों से मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपए के लिए बैंकों में भटक रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पोटका में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसबार बैंक में नहीं पोस्ट ऑफिस में पैसा आया है। जिन महिलाओं का बैंक खाता में पैसा नहीं आया हैं। उन महिलाओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है यदि उनके पोस्ट ऑफिस में खाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को पोस्ट ऑफिस वाले खातों की जांच जरूर करनी चाहिए

    अधिकारियों ने कहा कि एक बार जरूर खाता का जांच करा लें, उन पोस्ट ऑफिस खताओं में मंईयां सम्मान के  7500 रुपए आए हुए हैं। जिसको लेकर महिलाएं सुबह से ही पोस्ट ऑफिस में भारी जमावड़ा लगी हुई है वहीं महिलाओं का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में पैसा आया है।

    वहीं महिलाओं ने दर्द साझा करते हुए कहा कि हम सब को पता ही नहीं था कि पोस्टऑफिस में पैसे आएंगे।  हम सब रोज बैंक जाकर बैलेंस चेक कराते कराते थक चुके थे। इस बीच सूचना मिली कि पोस्ट ऑफिस में पैसा आया है तो हम सब मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपया लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में आए हुए हैं। वही बैंक से ज्यादा आप पोस्ट ऑफिस में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है।

    महिलाओं ने जमकर की नारेबाजी

    मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित प्रखंड की सैकड़ों महिलाओं ने संयुक्त ग्राम सभा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय का घेराव किया और सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम के नेतृत्व भाजपा नेता कन्हाई सिंह ने की।

    प्रखंड क्षेत्र से आई सैकड़ों महिलाओ ने कहा कि हेमंत सरकार मंईयां सम्मान के नाम पर 2500 देने का वादा करके सैकड़ों महिलाओं के इस लाभ से वंचित रखते हुए उनके साथ वही करने का आरोप लगाया।

    हेमंत सरकार वोट लेकर राज्य के माता-बहनों को गुमराह किया

    कन्हाई सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार अपने चुनाव के वादे के तहत राज्य के माता-बहनों को गुमराह करके वोट की राजनीति करने का काम किया है । जिसका नतीजा है कि आज महिलाओं को अपने हक अधिकार और सम्मान के पैसे के लिए रोजाना पंचायत और प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

     सिंह ने कहा कि अगर राज्य की सरकार बिना किसी नियम कानून का हवाला दिए पूर्व की तरह मंईयां सम्मान योजना की राशि नही देगी तो फिर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

    बीडीओ ने दिया भरोसा

    इस दौरान बीडीओ रेशमा रेखा मिंज और सीओ मनोज कुमार ने सभी की मांगों को सरकार तक पहुंचने का आश्वासन देने के साथ-साथ सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने में आ रही परेशानी को दूर करने का भरोसा दिलाया। मौके पर उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल, प्रवीन कुमार धीरज कुमार, मालती देवी प्रमिला देवी, देवनती देवी समेत सैकड़ों सख्या में महिला मौजूद थी।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना पर अधिकारी दे रहे ये 4 जवाब, महिलाएं वापस लौट रहीं घर

    Maiya Samman Yojana: गांडेय में मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, एक्शन में BDO; पंचायत सचिव को किया तलब