Latehar News: लातेहार में लेवी वसूलने आए उग्रवादी संगठन JSJMM सुप्रीमो अभय को पीटा, इलाज के दौरान मौत
लातेहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा (जेएसजेएमएम) के सुप्रीमो किशोर नायक उर्फ अभयजी की ग्रामीणों ने पीट-पी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लातेहार। Latehar Crime: झारखंड के लातेहार से एक उग्रवादी संगठन के मुखिया की ग्रामीणों की पिटाई से मौत होने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि वह लेवी वसूलने के लिए इलाके में आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार, लेवी वसूलने के लिए बारी पहुंचा झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा (जेएसजेएमएम, JSJMM) का सुप्रीमो उग्रवादी किशोर नायक उर्फ अभयजी आक्रोशित ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। भीड़ द्वारा की गई पिटाई के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी, सोमवार की देर रात्रि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सुप्रीमो के नेतृत्व में आधा दर्जन उग्रवादी थाना क्षेत्र के सेरक और बारी पंचायत के ईंट-भट्ठा पहुंचे।
उग्रवादियों ने पहले सेरक के ईंट-भट्ठों पर धावा बोला। सरना भट्ठा पहुंचे उग्रवादियों ने वहां मौजूद धनलाल उराव, प्रवीण यादव और उत्तम यादव की जमकर पिटाई की। वहां, भट्ठा संचालक धनलाल की बाइक के साथ एक अन्य बाइक पर सवार होकर पास के भट्ठा पहुंचे।

किशोर नायक की मौत के बाद रोते हुए स्वजन।
कर्मियों के मोबाइल जब्त कर धमकाते हुए वहां से बारी गांव के भट्ठा में लेवी वसूलने और दहशत फैलाने निकले। लगभग सभी ईंट-भट्ठों में मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट करते मोबाइल छीनते बारी गांव की ओर से दक्षिण दिशा में निकले।
उग्रवादियों के भट्ठा से निकलने के साथ ही एक ईंट-भट्ठा कर्मी ने अपने फोन से ईंट-भट्ठा संचालकों को सूचना दे दी। बताया कि वो बारी-रामपुर गांव की ओर जाने को उग्रवादी दो बाइक पर सवार होकर निकले हैं।
ग्रामीणों ने पकड़ा तो कर दी फायरिंग
इसके बाद सचेत हुए एक व्यक्ति ने चंदवा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। बताया कि दो बाइक पर सवार होकर उग्रवादी उक्त रास्ते से गुजर रहे हैं। पैट्रोलिंग पुलिस जब तक पहुंचती, तब तक ग्रामीणों ने तीन उग्रवादियों को दबोच लिया।

चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा किशोर नायक का शव।
अपने को घिरता देख एक उग्रवादी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। उसे पकड़ने के बाद जमकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद चंदवा थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए उग्रवादियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंची।
जहां इलाज के दौरान मंगलवार को एक उग्रवादी की मौत हो गई। उसकी पहचान जेएसजेएमएम सुप्रीमो किशोर नायक उर्फ अभयजी के रूप में की गई। सीओ सह मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पंचनामा करते पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।