Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Bijli Bill: 5 हजार से ज्यादा हुआ बिल तो कट जाएगा कनेक्शन, विभाग की ओर से चलाया जा रहा स्पेशल अभियान

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 05:36 PM (IST)

    झारखंड के लातेहार में बिजली बिल बकायेदारों को जागरूक करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभागीय कर्मियों द्वारा शहर से सटे कंचनगरी और आसपास के गांवों-टोलों में अभियान चलाया गया। पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

    Hero Image
    Jharkhand Bijli Bill: 5 हजार से ज्यादा हुआ बिल तो कट जाएगा कनेक्शन

    संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार)। झारखंड के लातेहार में बिजली बिल बकायेदारों को जागरूक करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभागीय कर्मियों द्वारा शहर से सटे कंचनगरी और आसपास के गांवों-टोलों में अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान में शामिल विभाग के शंकर प्रसाद, सुनील कुमार, मंटू कुमार, विकास कुमार, फनिन्द्र, राज समेत अन्य लाइनमैन ने बताया कि विभागीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।

    अभियान के दौरान अवैध बिजली जलाने वालों के साथ पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

    सभी गांव-मोहल्लों में अभियान जारी

    जो लोग इसकी उपेक्षा करेंगे, उनका कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा। बताया कि इसके लिए वो लोग प्रखंड के सभी गांव-मोहल्लों में अभियान चला रहे हैं। प्रत्येक उपभोक्ता के घर पहुंच उनसे संपर्क साधा जा रहा है। बिल भुगतान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

    बिजली बिल बकाया भुगतान के साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते विद्युत कनेक्शन के साथ मीटर लगवा लेने की अपील भी की जा रही है।

    मार्च महीने में बकाया बिल भुगतान में तेजी दिख रही है। विभाग के इस पहल की कुछ लोग सराहना भी करते देखे और सुने जा रहे हैं। उनका कहना होता कि विभागीय दवाब के बीच बिल भुगतान हो जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- 

    Lalu Yadav ने झारखंड में भी सेट किया बिहार वाला फॉर्मूला, यहां भी कांग्रेस के साथ 'खेल' की तैयारी

    Lok Sabha Election: झारखंड की सियासत में BJP ने खेला बड़ा दांव, पहली बार 3 महिलाओं को दिया टिकट; क्या है मायने