Move to Jagran APP

Electricity Cut: गर्मी में सितम! झारखंड के इस शहर में कल दिनभर बिजली रहेगी गुल, लोगों से की गई ये अपील

Electricity Cut गर्मी को देखते हुए लातेहार शहरी इलाके में 21 अप्रैल को बिजली सेवा बाधित रहेगी। पिछले एक सप्ताह से बिजली की खराब हालात ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालत ऐसी है कि दिन के समय तो वह बिजली का आना-जाना लगा ही रहता है। शाम होते ही बिजली के दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं। बेतहाशा गर्मी के बीच लोग बिजली का इंतजार करते रहते हैं।

By Utkarsh Pandey Edited By: Shashank Shekhar Published: Sat, 20 Apr 2024 04:38 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2024 04:38 PM (IST)
Electricity Cut: गर्मी में सितम! झारखंड के इस शहर में कल दिनभर बिजली रहेगी गुल

संवाद सूत्र, लातेहार। Electricity Cut गर्मी को देखते हुए लातेहार शहरी क्षेत्र में 21 अप्रैल को विद्युत सेवा आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन, करकट, मेन रोड ,धर्मपुर ,शिवपुरी व राजहार एवं विभिन्न जगहों में बिजली की तारों से सटे पेड़ों की टहनियों को काटने व मरम्मती के लिए सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी।

loksabha election banner

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले चार पांच दिन से तार में डाली के सटने के कारण बार-बार लाइन बंद हो जा रही थी। इसलिए, तार से सटे सभी डालियों को काटना आवश्यक है। साथ ही सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से बिजली से जुड़ी सभी आवश्यक कार्य सुबह में कर लेने का आग्रह किया है और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

बिजली की खराब व्यवस्था ने किया परेशान

लोहरदगा जिले में पिछले एक सप्ताह के दौरान बिजली व्यवस्था की खराब हालात ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालत ऐसी है की दिन के समय तो वह बिजली का आना-जाना लगा ही रहता है। शाम होते ही बिजली के दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं। बेतहाशा गर्मी के बीच लोग बिजली का इंतजार करते रहते हैं।

बिजली की आपूर्ति ठीक तरीके से नहीं हो पा रही है। लोड शेडिंग के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को देर रात ही ठीक तरीके से बिजली मिलती है। उससे पहले बिजली का लगातार आना-जाना लगा रहता है। कई-कई घंटे बिजली गायब रहती है।

अधिकारी इस बारे में कुछ भी नहीं कह रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ चुकी है। पंखा, कूलर आदि का लोग सहारा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

नॉर्थ कर्णपुरा बिजली प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका; आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

MS Dhoni के शहर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, पत्नी अंजली भी साथ रहीं मौजूद; पढ़ें क्या है उनका प्रोग्राम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.