Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्थ कर्णपुरा बिजली प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका; आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

    North Karnapura Thermal Project नॉर्थ कर्णपुरा बिजली परियोजना परिसर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार दोपहर 2 बजे की घटना बताई जा रही है। यूनिट थ्री से सटे सात नंबर स्टॉक यार्ड के समीप आग लगी है। आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है। हालांकि घंटों की मशक्त के बाद स्थिति नहीं संभल पाई है।

    By Julqar Nayan Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 20 Apr 2024 02:07 PM (IST)
    Hero Image
    आग पर काबू पाने का प्रयास करते अग्निशमन कर्मी। (फोटो- जागरण)

    संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा)। North Karnapura Thermal Project एनटीपीसी (NTPC) के उत्तरी कर्णपुरा मेगा विद्युत ताप परियोजना परिसर में शुक्रवार को आग लग गई। जिससे परियोजना क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब की है। घटना परियोजना के भीतर स्थित यूनिट थ्री से सटे सात नंबर स्टाक यार्ड के समीप की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी जैसे ही एनटीपीसी के अधिकारियों को मिली तो सभी ने आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल की टीम को दी। आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन चार घंटों की मशक्त के बाद भी स्थिति अनुकूल नहीं हो सकी है।

    घटना का कारण स्पष्ट नहीं 

    आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन से अधिक अग्निशमन वाहन लगे हुए हैं। जिला मुख्यालय से दो और दमकल वाहन मंगवाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, जिस इलाके में आग लगी उसके चंद दूरी में दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परियोजना के स्टॉक यार्ड में अचानक आग लगने और धुआं निकलते देख लोग अचंभित हो गए। परियोजना के आसपास के इलाकों में तापमान बढ़ने के साथ लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    वहीं, आग की लपटों को फैलता देख एनटीपीसी पतरातु परियोजना से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां बुलाई जा रही हैं। एनटीपीसी के पदाधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।

    डेढ़ हजार बंडल फाइबर केबल जलकर राख 

    जानकारी के अनुसार, इस घटना में एनटीपीसी यूनिट थ्री के निर्माण में उपयोग किया जाने वाला करीब डेढ़ हजार बंडल फाइबर केबल जलकर स्वाहा हो गया, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। 

    ये भी पढ़ें- 

    MS Dhoni के शहर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, पत्नी अंजली भी साथ रहीं मौजूद; पढ़ें क्या है उनका प्रोग्राम

    'बाबूलाल धृतराष्ट्र हो गए...', BJP नेता का CM चंपई के लिए उमड़ा प्यार; तो JMM ने ऐसे किया पलटवार