Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पुलिस के एक्शन से बालू माफिया में मचा हड़कंप, 14 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 12:24 PM (IST)

    अंचल अधिकारी सारांश जैन तथा जयनगर थाना पुलिस ने बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे 14 ट्रैक्टरों को परसाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से जब्त कर लिया है। सभी जब्त ट्रैक्टर हजारीबाग और उसके आस-पास के जिलों के बताए जा रहे हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    परसाबाद घाट से अवैध बालू परिवहन कर रहे जब्त ट्रैक्टर के साथ अंचल अधिकारी सारांश जैन

    संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा)। अंचल अधिकारी सारांश जैन तथा जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार द्वारा की गई संयुक्त छापामारी में परसाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से अवैध बालू परिवहन कर रहे चौदह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। सभी जब्त ट्रैक्टर हजारीबाग जिले के अलग-अलग गांवों के बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालू कारोबारियों में मचा हड़कंप

    वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। परसाबाद स्थित बराकर नदी घाट से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर में अवैध बालू लोडकर परिवहन किया जाता है। इसके बाद हजारीबाग जिले के विभिन्न स्थानों पर ऊंचे दामों में इस बालू को बेचा जाता है।

    जब्त किए गए बालू लदे ट्रैक्टर।

    सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान

    बता दें कि जयनगर प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों से प्रतिदिन अवैध बालू का खनन और परिवहन किया जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। वहीं, आम लोगों को भी काफी ऊंचे दामों में बिचौलियों द्वारा बालू बेचा जा रहा है, जिससे अबुआ आवास बनाने वाले लाभुकों को काफी परेशानी उठानी पड रही है।

    अधिक दाम में बेची जाती है बालू

    प्रखंड के करियावां, तमाय तथा लतबेधवा घाट से भी प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर से अवैध बालू परिवहन कर झुमरी तिलैया के विभिन्न स्थानों में अधिक दामों में बालू बेची जाती है।

    अंचल अधिकारी सारांश जैन तथा जयनगर थाना पुलिस की टीम।

    जयनगर प्रखंड मुख्यालय के समीप से ही सरमाटांड नदी से बालू उठाव कर जयनगर में बेचा जा रहा है। बालू परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को चालक द्वारा लाइट बंद कर काफी तेज गति से भगाया जाता हैं, जिससे किसी को इसका पता न लगे।

    बालू के अवैध खनन की वजह से इन मार्गों में टैक्टरों की आवाजाही बनी रहती है, इससे सड़क पर आते-जाते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन छात्र छात्राओं का भी स्कूल आना जाना होता है, जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है।

    पुरुलिया : अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

    आड़षा थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया। हेसला गांव के पास सड़क पर पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने का संकेत दिया तो दोनों ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गए।

    पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त करके ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा प्रयास करने के बाद भी बालू तस्करी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand: 12 मार्च को छत्तीसगढ़ से झारखंड पहुंचेगा अमन साहू, कारोबारी पर फायरिंग मामले में होगी पूछताछ

    बड़े पैमाने पर खनन के बावजूद झारखंडवासियों को नहीं मिल रहा बालू, बिहार से मंगाने को मजबूर; सामने आई बड़ी वजह

    comedy show banner
    comedy show banner