Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koderma News: डायन का आरोप लगा महिला के कपड़े फाड़े, मारपीट कर पूरे गांव में घुमाया

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:23 PM (IST)

    Jharkhand News कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में एक महिला ने कई ग्रामीणों पर डायन-भूत कहकर प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसे कपड़े फाड़कर पूरे गांव में घुमाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा)। कोडरमा जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत पीपरे गांव की 60 वर्षीय जसवा पर कुछ लोगों द्वारा डायन का आरोप मढ़कर उसके साथ गाली-गलौज करने, झाड़ू मारकर घर से निकालने और कपड़े फाड़कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, इस घटना के बाद पीड़िता काफी डर गई थी। इस बीच जब घटना की जानकारी सूरत में किसी कारखाने में कार्यरत उसके बच्चे तक पहुंची और वे गांव आए तो जसवा ने मंगलवार को डोमचांच थाना में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई।

    पीड़िता के अनुसार दो अप्रैल को डुमरडीहा पीपरे गांव निवासी सुरेश पंडित, नरेश पंडित, अशोक पंडित, महेश पंडित, बिशनी देवी, फुलवा देवी, सुमा, रूबी, सरिता देवी व मसमोहना निवासी सुकरी उसके घर में घुस आए।

    झाडू से मारकर घर के बाहर निकाल दिया

    उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि वह (जसवा) डायन है और उनके भाई को तुम खा गई है। इसके बाद सभी ने मारपीट शुरू कर दी, घर के सामान तोड़ डाले।

    और तो और गाली-गलौज करते हुए झाडू से मारकर घर के बाहर निकाल दिया और कपड़ा फाड़कर पूरे गांव में यह कहते हुए घुमाया कि वह डायन है।

    इससे कोई बात नहीं करेगा, जो ऐसा करेगा उसे 1100 रुपये जुर्माना देना होगा। बहरहाल, पीड़िता के आवेदन पर डोमचांच थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें-

    Banka News: कटोरिया जंगल में मारा गया बांका का खूंखार नक्सली, सिर पर था 1 लाख रुपये का इनाम

    comedy show banner